Special Story

CGMSC घोटाला मामले में साय सरकार का बड़ा एक्शन, मोक्षित कॉर्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट

CGMSC घोटाला मामले में साय सरकार का बड़ा एक्शन, मोक्षित कॉर्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट

ShivFeb 5, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) में 400 करोड़ के रिएजेंट…

February 5, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: जिला उपाध्यक्ष समेत 86 समर्थकों ने BJP का थामा दामन, उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने किया स्वागत

लोरमी। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरूण साव बुधवार को लोरमी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आए। इस दौरान उनकी मौजूदगी में भाजपा सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर त्रिपाठी ने अपने 86 समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, सारधा जनपद क्षेत्र में दो प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन किया और भाजपा परिवार में शामिल हुए।

“भाजपा की डबल इंजन सरकार का मिल रहा डबल फायदा” – डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम अरूण साव ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। मोदी सरकार निःशुल्क चावल उपलब्ध करा रही है, वहीं साय सरकार ‘महतारी वंदन योजना’ के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है। भाजपा सरकार ने गरीबों की असली चिंता की है। मोदी सरकार ने शौचालय निर्माण, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से जनता को राहत दी है।

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार से जनता को डबल फायदा मिल रहा है। जब से राज्य में भाजपा सरकार बनी है, गांव और शहरों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। इन जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम गुनापुर, परसवारा, बाबूटोला, घमेंरी, महामाई और नारायणपुर के ग्रामीणों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी

बता दें कि नंदकिशोर त्रिपाठी पूर्व जनपद सदस्य एवं वर्तमान में मुंगेली जिले के कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। उनके साथ दो पूर्व सरपंच और दो वर्तमान प्रत्याशियों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने सभी नए कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और सभी मिलकर जनता की सेवा के लिए काम करेंगे।

लोरमी में किया जनसंपर्क अभियान

डिप्टी सीएम अरूण साव ने लोरमी नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुजीत वर्मा एवं वार्ड प्रत्याशियों वार्ड 14 से सोहन डड़सेना, वार्ड 15 से सुनील अहिरवार, वार्ड 16 से रंजिता भास्कर और वार्ड 18 से पूर्णिमा यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।