Special Story

February 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, प्रिंसिपल समेत पांच शिक्षकों को किया सस्पेंड

बिलासपुर।  जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय, जयराम नगर ब्लॉक मस्तुरी में आज कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में गंदगी और शिक्षकों में अनुशासनहीनता के मामले सामने आए, जिसके बाद कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल समेत पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया है. इस कार्रवाई से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

निरीक्षण के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने स्कूल प्राचार्य सहित पांच शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा की. निलंबित किए गए शिक्षकों में प्राचार्य एम मोइत्रा, व्याख्याता मनोज कुमार तिवारी, उषा महानंद, प्रदीप कुमार राठौर और संकुल समन्वयक गणेश राम मिरी शामिल हैं.