Special Story

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

ShivApr 19, 20252 min read

बिलासपुर।  न्यायधानी बिलासपुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कथित…

भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने सुप्रीम कोर्ट पर की अभद्र टिप्पणी ! फेसबुक पोस्ट वायरल होते ही दी सफाई…

भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने सुप्रीम कोर्ट पर की अभद्र टिप्पणी ! फेसबुक पोस्ट वायरल होते ही दी सफाई…

ShivApr 19, 20252 min read

रायपुर।   सुप्रीम कोर्ट पर अभद्र टिप्पणी करके भाजपा विधायक ईश्वर…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते BEO, प्राचार्य, दो बाबू और सहयोगी शिक्षक गिरफ्तार

रायपुर।    छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. आज फिर बिलासपुर एसीबी की टीम ने सेवानिवृत्त प्रधानपाठक से रिश्वत लेते शासकीय उमावि पदमपुर, मुंगेली के प्राचार्य एवं बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इसके अलावा जशपुर स्थानांतरित सहायक शिक्षक से रिश्वत लेते बीईओ सीतापुर, बाबू एवं सहयोगी शिक्षक को गिरफ्तार किया.

जीपीएफ, पेंशन व ग्रेच्यूटी राशि का बिल निकालने मांगी थी रिश्वत

प्रार्थी  ईश्वर लाल भारती, सरकंडा बिलासपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की थी कि उनकी शासकीय माध्यमिक शाला जरहागांव मुंगेली से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति उपरांत जीपीएफ, पेंशन व ग्रेच्यूटी राशि का बिल निकालने के एवज में डीडीओ सह प्राचार्य, शासकीय उमावि पदमपुर, मुंगेली मालिक राम मेहर एवं बाबू हनी शर्मा ने 20,000 रुपए की मांग की थी. राशि देने के बाद भी बिल के एवज में 10,000 रुपए और रिश्वत की मांग की जा रही थी. इससे व्यथित होकर प्रार्थी ने एसीबी से शिकायत की. शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 8,000 रुपए में सहमति हुई. आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से आरोपी मालिक राम मेहर एवं हनी शर्मा को 8,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बिलासपुर एसीबी की टीम ने जशपुर स्थानांतरित सहायक शिक्षक से रिश्वत लेते जिला सरगुजा के बीईओ सीतापुर, बाबू एवं सहयोगी शिक्षक को भी गिरफ्तार किया है. प्रार्थी चमर साय पैकरा, सहायक शिक्षक, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बागबहार जिला-जशपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, अंबिकापुर में शिकायत की थी.

एलपीसी और सेवा पुस्तिका देने के एवज में मांगी थी रिश्वत

प्रार्थी ने शिकायत में बताया था कि वह शा.क.पू.मा.शा. बोदा बतौली में पूर्व में पदस्थ था, जहां से स्थानांतरण पश्चात् बागबहार जशपुर से वेतन आहरण के लिए एलपीसी (अंतिम वेतन प्रमाण पत्र) एवं सेवा पुस्तिका देने के एवज में कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीतापुर, जिला-सरगुजा के बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर एवं सहायक ग्रेड-2 राजकुमार प्रसाद ने 15000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. शिकायत सत्यापन पश्चात् आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से मिथिलेश सिंह सेंगर, राजकुमार प्रसाद एवं उनके सहयोगी अनुराग बरई, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला धरमपुर को 15000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है.