Special Story

February 5, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भूपेश बघेल की ट्रैक्टर रैली को नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप…

बिलासपुर। नगरीय निकायों चुनाव में मतदान की तारीख करीब आते-आते प्रचार जोर पकड़ने लगा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के बिलासपुर में प्रचार अभियान को झटका लगा है. जिला प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ट्रैक्टर रैली को अनुमति नहीं दी है. 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रैली को अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के इशारे पर जिला प्रशासन के काम करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही एडीएम, एसडीएम और एएसपी को तत्काल हटाने की मांग की है.

बता दें कि आज सकरी से सिरगिट्टी तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्रैक्टर रैली प्रस्तावित था. जिला प्रशासन की मनाही के बाद अब कांग्रेस नेताओं ने बगैर अनुमति के भी ट्रैक्टर रैली निकालने का दावा किया है.