आपरेशन सिंदूर पर भूपेश बघेल बोले – राजद्रोह है भाजपा का केंद्रीय मंत्री, PCC चीफ बैज ने कहा – आज इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री होती तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हो जाते…

जांजगीर-चांपा। कांग्रेस ने आज जांजगीर में संविधान बचाओ रैली निकाली. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने आपरेशन सिंदूर के लिए सेना को बधाई दी, लेकिन अमेरिका के इशारे पर सीजफायर के निर्णय को गलत बताया. बघेल ने कहा, मध्यप्रदेश के मंत्री ने सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की, इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. भाजपा के केंद्रीय मंत्री राजद्रोह कर रहे हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सूचना पाकिस्तान को देने की बात कही, जो राजद्रोह है. वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, पहलगाम की घटना का बदला लेना होगा. हमें हमारे देश के सेना पर गर्व है. देश की जनता युद्ध विराम का कारण जानना चाहती है. अगर आज इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री होती तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हो जाते.
बघेल ने कहा, भारत सरकार कहती है ये साल अमृत काल है, कैसे अमृत काल है, बहुत तेजी से घटनाक्रम बदल रही है. कांग्रेस के नेता लगातार आम जनता की समस्या और परेशानी को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं, वहीं बीजेपी की केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है. प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ कारवाई की, राहुल गांधी, सोनिया गांधी के खिलाफ कारवाई की. बीजेपी उन कांग्रेस पार्टी के लोगों को दबाने का प्रयास कर रही है, जिन कांग्रेसियों ने अंग्रेजों को धूल चटाया.
‘जातिगत जनणगना कांग्रेस की जीत’
भूपेश बघेल ने कहा, जातिगत जनगणना कांग्रेस की जीत है. राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात की थी, जिसके आगे केंद्र सरकार ने घुटना टेक दी है और जातिगत जनगणना कराने को तैयार है. उन्होंने कहा, महिला आरक्षण बिल सोनिया गांधी ने की थी, जिसे केंद्र सरकार ने लागू कर दिया, लेकिन जारी नहीं किया. जातिगत जनगणना का भी आदेश जारी कर दिया है, लेकिन इसे लागू कब करेंगे इसका भरोसा नहीं है.
‘संविधान को बदलने का काम कर रही भाजपा सरकार’
पूर्व सीएम बघेल ने कहा, भाजपा सरकार संविधान को बदलने का काम कर रही है, जिसे रोकने के लिए कांग्रेस ने संविधान बचाओ यात्रा की शुरूआत कर दी है. सरकार महतारी वंदन के माध्यम से ठगने का काम कर रही है. जहां मजदूरों को 28 हजार रुपए महीना मिलना था उसे रोककर महिलाओं को एक हजार रुपए महीना देकर ठग रहे हैं. लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम राज्य सरकार कर रही है.
बघेल ने कहा, 25 अप्रैल को भिलाई में संविधान बचाओ कार्यक्रम होना था, पहलगाम की घटना के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया. पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा था, झीरम घाटी हत्याकांड में नाम पूछ-पूछ कर मारा गया. दोनों ही मामले में सुरक्षा नहीं दी गई. न कांग्रेस के नेताओं को सुरक्षा दी गई और ना ही पहलगाम में आम लोगों की सुरक्षा कर पाए. मनमोहन सिंह सरकार में 26/11 की घटना में कमांडो उतारा गया और कसाव को जिंदा पकड़ा गया, लेकिन पहलगाम में न सेना पहुंची, न ही कोई पुलिस, वहां अमित शाह उतरे थे पर आज तक आतंकवादियों को नहीं पकड़ा गया.
संविधान निर्माता अम्बेडकर का BJP नेताओं ने किया अपमान : PCC चीफ
जांजगीर चांपा जिला में आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 25 और 8 तारीख को आयोजित कार्यक्रम स्थगित होने के बाद जांजगीर में आयोजित हुआ. आज के समय में सबसे बड़ा चुनौती संविधान बचाने का है. 1950 को संविधान लागू हुआ. देशभर में स्वतंत्रता का अधिकार है, लेकिन आज देश में जाति से जाति, धर्म से धर्म को बांटने का काम किया जा रहा है. संसद भवन में संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर का बीजेपी के नेताओं ने अपमान किया.
‘आरक्षण सिस्टम को खत्म करना चाहती है भाजपा’
आतंकी हमले पर बैज ने कहा, पहलगाम की घटना का बदला लेना होगा. हमें हमारे देश के सेना पर गर्व है. देश की जनता युद्ध विराम का कारण जानना चाहती है. अगर आज इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री होती तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हो जाते. उन्होंने कहा, बस्तर में एक एक भूमि खाली कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जुटे हैं, लेकिन बस्तर 5वीं अनुसूची में शामिल है, जो संविधान में अधिकार दिया गया है. आरक्षण को लेकर दीपक बैज ने कहा, भाजपा आरक्षण सिस्टम को खत्म करना चाहती है. हम संविधान को बचाने संभाग स्तर से जिला स्तर और गांव के बाद घर-घर जा कर संविधान की रक्षा करेंगे. अंत में उन्होंने जय भीम के नारे लगाए.