लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर : तीन पीढ़ियों के 28 सदस्यों ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील
![](https://apnisarkaar.com/wp-content/uploads/2025/02/nagriy-nikay-1024x576-1.jpg)
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्रों में पहुंचकर लोग अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही लोगों से बढ़ चढ़कर वोट करने की अपील की जा रही है.
रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 19 में लोकतंत्र का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला. यहां एक ही परिवार के 28 लोगों ने एक साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खास बात यह रही कि इस परिवार की तीन पीढ़ियों ने मिलकर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया. परिवार वालों ने मतदान से पहले विकास के मुद्दे को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया था.