भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत बस्तर आईजी और आयुक्त ने डाला वोट, लोगों से की ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
रायपुर- लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. लगातार लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण सिंहदेव समेत बस्तर आईजी और संभाग आयुक्त ने मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने लोकतंत्र के पर्व को हर्षों उल्लास के साथ मनाते हुए आज बस्तर लोकसभा में हो रहे चुनाव में सपरिवार अपना मतदान कर सभी से मतदान करने की अपील की.
वहीं बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुन्द्ररराज पी और संभाग आयुक्त श्याम धावड़े ने बस्तर के हाटकचोरा मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान सुन्द्ररराज पी ने क्षेत्र के मतदाता से अपिल किया कि बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए लोकतंत्र के व्यवस्था को मजबूत करना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.