17 साल बाद चेपॉक में जीता बेंगलुरु, चेन्नई को 50 रनों से हराया, पाटीदार ने जड़ा अर्धशतक, हेजलवुड ने लिए 3 विकेट

चेन्नई। IPL के 8वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हरा दिया है. आरसीबी पूरे 17 साल बाद चेपॉक में जीतने में सफल रही. आखिरी बार ये टीम 2008 में यहां मैच जीती थी, उसके बाद से जीत का सूखा चला आ रहा था जो आखिरकार अब खत्म हो चुका है.
अपने होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम 20 ओवर में 8 खोकर 146 रन ही बना पाई. लियम लिविंगस्टन ने आर. अश्विन (11 रन) और सैम करन (8 रन) के विकेट लिए. यश दयाल ने शिवम दुबे (19 रन) और रचिन रवींद्र (41 रन) को पवेलियन भेजा. दीपक हुड्डा (4 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.
RCB से कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रन बनाए. फिल सॉल्ट 32, विराट कोहली 31 और देवदत्त पडिक्कल 27 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई से नूर अहमद ने 3 और मथीश पथिराना ने 2 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला.
दोनों टीमों के प्लेइंग-11
RCB: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट : सुयश शर्मा।
CSK: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद। इम्पैक्ट: शिवम दुबे।