Special Story

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बलौदाबाजार हिंसा: पूर्व मंत्री लखमा ने BJP पर साधा निशाना, कहा-

बीजापुर-  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा को लेकर अब सियासत गरमा गई है. बीते दिनों कांग्रेस का जांच दल घटना स्थल पर गया था, जिसके बाद से पार्टी इस घटना को लेकर लगातार सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठा रही है. राज्य के लगभग सभी जिलों में कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है साथ ही उसने सभी जिलों में प्रभारियों की नित्युक्ति की है. इस बीच आज बीजापुर में कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान धरना कार्यक्रम में प्रभारी के तौर पर मौजूद पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा ने बलौदाबाजार हिंसा के बाद साय सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए सीएम और डिप्टी सीएम से इस्तीफा मांगा.

पूर्व केबिनेट मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा ने बलौदाबाजार हिंसा मामले पर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बने हुए सिर्फ 6 माह हुए हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में अपराध और कानून व्यवस्था इतना बदहाल हो चुकी है कि दिन-दहाड़े कलेक्टर ऑफिस और एसपी ऑफिस में अज्ञात बदमाशों ने आगजनी कर दी. छत्तीसगढ़ की जनता कैसे सुरक्षित हो सकती है इसका जवाब छत्तीसगढ़ में बीजेपी के गृहमंत्री विजय शर्मा को देना चाहिए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस मामले पर मौन क्यों है? जनता पूछ रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

लखमा ने आगे कहा कि इस लड़ाई को हम सड़क से लेके सदन तक लडे़ंगे. कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती है, बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है. बीजेपी झूठ बोल कर सरकार में आई है. यह ज्यादा दिन चलने वाली पार्टी नहीं है.