Special Story

जानिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के किस बयान पर भड़के मंत्री ओपी चौधरी

जानिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के किस बयान पर भड़के मंत्री ओपी चौधरी

ShivMay 15, 20252 min read

रायपुर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज…

क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रहेगी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रहेगी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 15, 20254 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी…

बहनों के लिए राज्य सरकार के द्वार सदैव हैं खुले : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

बहनों के लिए राज्य सरकार के द्वार सदैव हैं खुले : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 15, 20254 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य…

नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 10 प्रेशर कुकर समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद

नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 10 प्रेशर कुकर समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद

ShivMay 15, 20251 min read

धमतरी। धमतरी के चमेंदा जंगल में जारी नक्सल विरोधी सर्च…

May 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बलौदाबाजार हिंसा मामला : जिला मुख्यालय पहुंची भाजपा की जांच समिति, कलेक्टर-एसपी के साथ की बैठक

बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय में हुई हिंसा और आगजनी के मामले की जांच के लिए भाजपा की जांच समिति आज बलौदाबाजार पहुंची. यहां सबसे पहले टीम ने जैतखाम काटे जाने वाले जगह अमर गुफा महकोनी में जाकर घटना स्थल का जायजा लिया और मंदिर के पुजारी और संतों से चर्चा की. इसके बाद गिरौदपुरी जाकर बाबा गुरु घासीदास से प्रदेश में सुख, शांति व समरसता बनाने आशीर्वाद मांगा. इसके बाद समाज और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने बलौदाबाजार पहुंचे.

बलौदाबाजार के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद टीम ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों से कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय में हुई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना की जानकारी ली. इसके बाद कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर आगजनी और तोड़फोड़ की घटना का बारीकी से जायजा लिया. एसपी विजय अग्रवाल के कक्ष में कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक लेने के बाद अग्निकांड से पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें कार्यवाही और मुआवजा का आश्वासन दिया.

मीडिया से बात करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने कांग्रेस पर घटना के लिए आरोप लगाया. साथ ही घटना के लिए भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट को जिम्मेदार बताया. जिम्मेदार भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट पर बैन लगाने के सवाल पर उन्होंने सरकार से चर्चा करने की बात कही. वहीं दोषियों के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के सवाल पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से इस संबंध में भी चर्चा की जाएगी और जो दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दोषियों को कड़ी सजा देने और निर्दोषों को छोड़ने के दिए निर्देश

मंत्री टंकराम ने कहा, सतनामी समाज शांति प्रिय समाज है पर कुछ लोगों के कारण ये घटना हुई है. समाज भी इस घटना से आहत है. वहीं क्षतिपूर्ति के लिए दोषियों से वसूली किए जाने की बात कही. टीम के संयोजक खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि अमर गुफा महकोनी में हुई घटना का जायजा लिया गया है. साथ ही लोगों से बातचीत की गई है. दोषियों को कड़ी सजा देने, निर्दोषों को छोड़े जाने और कलेक्टर व एसपी को पारदर्शिता पूर्ण कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए हैं.

जांच दल ने माना – सही दिशा में चल रही कार्रवाई

जांस समिति में दयालदास बघेल, सदस्य टंकराम वर्मा, शिवरतन शर्मा, नवीन मार्कण्डेय, रंजना साहू हैं. सभी ने घटना से जुड़े आवश्यक पहलुओं पर गंभीरता से अध्ययन और संबंधित लोगों से चर्चा की. भाजपा जांच दल ने प्रारंभिक जांच में पाया कि इतनी बड़ी संख्या में दूर-दूर से आए लोगों की आने-जाने और खाने की व्यवस्था में विपक्ष की भी भूमिका है, जो आगे और जांच उपरांत स्पष्ट हो जाएगी. जांच दल ने यह भी पाया कि अभी तक जो कार्रवाई चल रही है, वह सही दिशा में है. इसके आगे और जो भी पहलू सामने आते जाएंगे, उन पर भी शासन-प्रशासन नजर बनाए हुए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

हिंसा भड़काने रचा गया षड्यंत्र

जांच दल ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्दोष लोगों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो पाए, साथ ही जिनका भी व्यक्तिगत नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए अधिकारियों से बात भी की गई है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तथ्य इस और इशारा कर रहे हैं कि सुनियोजित प्रकार से हिंसा भड़काने का षड्यंत्र रचा गया है. इसके लिए असामाजिक तत्वों का सहारा लिया गया है. जांच दल ने पाया समाज इस षड्यंत्र में उजागर होते चेहरे को पहचान चुका है. वह उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.