बलौदाबाजार कांड : भाजपा की जांच समिति पर कांग्रेस का तंज, कहा- यह सिर्फ ध्यानाकर्षण के लिए…
रायपुर- सतनामी समाज के विरोध प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी की घटना की जांच के लिए भाजपा ने पांच सदस्यीय समिति आज बलौदाबाजार में है. इस बीच कांग्रेस ने भाजपा की जांच समिति पर तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ ध्यानाकर्षण के लिए है.
भाजपा की जांच समिति के बलौदाबाजार जाने पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बलौदाबाजार की घटना पर संगठन द्वारा जांच दल का बनाकर भेजना हास्यास्पद है. भाजपा की सरकार है, सारी मशीनरी उनके पास है. सरकार में बैठे हुए लोग इतने सक्षम नहीं हैं कि निष्पक्ष जांच कर पाए, जो जांच दल बनाने की जरूरत पड़ी. यह सिर्फ ध्यानाकर्षण के किए ये किया जा रहा है.
सुशील आनंद शुक्ला ने इसके साथ प्रदेश में प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव कराने की साय सरकार की तैयारी पर कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. भाजपा के ख़िलाफ़ वातावरण है, जिसकी वजह से कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे. चुनाव किसी भी प्रणाली से हो, हम सब ढंग से चुनाव लड़ने के किए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सीधे चुनाव करा रही इसका मतलब है कि भाजपा में डर है. धांधली कर महापौर बनाने की तैयारी की जा रही है.
वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के आज ट्रेन से बिलासपुर जाने पर सुशील आंनद शुक्ला ने कहा कि ट्रेन में सफर करके अरुण साव क्या संदेश देना चाहते हैं कि मोदी सरकार ट्रेन चलाने में विफल हो गई है. ये ट्रेन में आवाजाही का पीक समय होता है. बिना बताए ट्रेन रद्द किया जा रहा है, रूट चेंज कर दिया जा रहा है. अरुण साव नौटंकी ना करे. ट्रेन में जाकर आप क्या करेंगे.
भाजपा जांच समिति बलौदाबाजार में
इस बीच भाजपा की पांच सदस्यीय जांच समिति आज बलौदाबाजार पहुंची. समिति के संयोजक मंत्री दयाल दास बघेल की अगुवाई में मंत्री टंकराम राम वर्मा, पूर्व विधायक नवीन मारकंडेय, शिवरतन शर्मा और रंजना साहू अमर गुफा व अग्निकांड स्थल का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों के साथ आम जनों से चर्चा करेंगे.