बलौदाबाजार-भाटापारा SP ने साझा की वार्षिक रिपोर्ट, किन्नर ब्लाइंड मर्डर और आगजनी कांड समेत इन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी रही महत्वपूर्ण उपलब्धि
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पिछले एक साल में हुई अपराधिक घटनाओं और पुलिस की प्रभावी कार्यवाहियों पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इस मौके पर उन्होंने पुलिस द्वारा अपराधों को रोकने के लिए आगे उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी भी साझा की।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में वर्ष 2024 में हत्या के 31 मामले दर्ज हुए जबकि हत्या के प्रयास के 57, 135 बलात्कार, 150 अपहरण, 4 डकैती, 19 लूट और चोरी के 226 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 5602 मामले दर्ज किए गए जिसमें 7811 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
चाकूबाजी से हत्या और नकली नोट रैकेट का खुलासा
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि लवन क्षेत्र में हुई चाकूबाजी से संबंधित हत्या मामले में सामूहिक अपराध का पर्दाफाश किया गया। इस मामले की जांच में पुलिस ने नकली नोटों के चलन पर कड़ी नजर रखी और एक बड़ा नकली नोट रैकेट पकड़ा, जिससे फर्जी नोटों का नेटवर्क उजागर हुआ। पुलिस ने नकली नोटों के संचलन में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इस मामले में कार्रवाई जारी है।
बलौदाबाजार आगजनी कांड में चल रही कार्रवाई
बलौदाबाजार के बहुचर्चित हिंसा-आगजनी कांड पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 13 एफआईआर दर्ज कर 187 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अभी 9 से 10 लोगों की और गिरफ्तारी हो सकती है, मामले की जांच चल रही है और संदेहियों की पहचान की जा रही है। पुलिस इस घटना का चालान न्यायालय में पेश कर चुकी है।
किन्नर ब्लाइंड मर्डर और सुपारी हत्या का खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने किन्नर ब्लाइंड मर्डर मामले को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि इस हत्या को सुपारी देकर बड़ी सफाई से अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश और आरोपियों को बेनकाब किया।
नशे के खिलाफ अभियान
एसपी ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि पुलिस ने राज्यभर में नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सबसे अधिक चालानी कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर 25605 मामले दर्ज किए, जिससे सड़क सुरक्षा में सुधार हुआ है और नशे के प्रभाव को कम किया जा सका है। साथ ही बताया कि एक करोड़ सत्तर लाख सनातन हजार चार सौ रुपये की राजस्व आया, उन्होंने नशे को अपराध का प्रमुख कारण बताया और इसके खिलाफ और भी सख्त कदम उठाने का संकेत दिया। उन्होंने बताया कि 1100 किलो गांजा 17036 लीटर शराब जब्त किया गया।
आगामी वर्ष में पुलिस कदम और साइबर अपराध पर विशेष ध्यान
विजय अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में जिले में अपराध नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने खासकर साइबर अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों को प्रशिक्षित करने की बात की, क्योंकि अब चोर हाईटेक हो गए हैं और वे अपराध घर से ही करते हैं। इसके लिए पुलिस ने पहला घंटा महत्वपूर्ण बताया, उन्होंने जनता से अपील की कि अपराध होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर खाता बंद करवाएं, जिससे अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है। साथ ही नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने की बात कही है।
महिला संबंधी अपराधों में आई कमी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष महिला संबंधी अपराधों में कमी आई है। दुष्कर्म के आंकड़े का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 में 152, 2023 में 151 केस दर्ज किए गए वहीं 135 मामले आए हैं। पुलिस की उपलब्धि बताते हुए उन्होंने आगामी नववर्ष की जिले की जनता को बधाई शुभकामनाएं देने के साथ नशा से दुरी व सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की है।
साल 2024 में बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की उपलब्धियां
- जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में वर्ष 2024 में पंजीबध्द अपराधों में वर्ष 2022 की तुलना में आंशिक कमी एवं वर्ष 2023 की तुलना में आंशिक वृद्धि हुई है।
- वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में महिला संबंधी अपराध में कमी आई है।
- वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में संपत्ति संबंधी अपराध में 24.65% की कमी आई है तथा संपत्ति बरामदगी में 15% की वृद्धि हुई है।
- मादक पदार्थ के मामले में वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में 92.30% की वृद्धि हुई है तथा नशीले पदार्थों की जप्ती में 1063.646 किलोग्राम मादक पदार्थ अधिक जप्त किया गया है।
- मादक पदार्थ के मामलों में सूचना तंत्र को मजबूत कर पहली बार ब्राउन शुगर के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने में सफलता प्राप्त हुई है।
- अवैध शराब के विरुद्ध वर्ष 2023 की 1801 प्रकरण में 11873 लीटर जप्ती की तुलना में वर्ष 2024 में 2005 प्रकरण में 17 हजार लीटर से अधिक के शराब की जप्ती कार्रवाई की गई है, जो गत वर्ष की तुलना कार्यवाही एवं जप्ती में काफी वृद्धि होना पाया गया है।
- मोटरयान अधिनियम के तहत के तहत वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में 68% अधिक कार्यवाही की गई है एवं 111.59 लाख रुपए की अतिरिक्त समन शुल्क वसूला गया है।
- वर्ष 2023 में 97 अभ्यासिक अपराधियों के के विरुद्ध धारा 110 के तहत की गई कार्रवाई की तुलना में वर्ष 2024 में 164 अभ्यासिक अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
- वर्ष 2023 में 871 गुम इंसानों की दस्तयाबी की गई थी, जबकि वर्ष 2024 में 1061 गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया है। वर्ष 2024 की दस्तयाबी में गत वर्ष की तुलना में 21% की वृद्धि हुई है।
- जिले में निवासरत बदमाशों की अपराधी गतिविधियों एवं बदमाशों के प्रति लोगों में व्याप्त भय में कमी लाने हेतु वर्ष 2024 में 100 बदमाशों की गुंडा फाइल एवं 76 बदमाशों को निगरानी में लाया गया है।
- हिट एंड रन के 184 प्रकरणों में पीड़ित पक्ष को मुआवजा हेतु प्रकरण तैयार कर सक्षम प्राधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है, जिसमें से अब तक 14 प्रकरणों में पीड़ित पक्ष को 13 लाख 75 हजार रूपए राहत राशि प्रदान किया गया है।
- इसी प्रकार वर्ष 2024 में महिला, बाल अपराध एवं एससी/एसटी एक्ट के पंजीबद्ध 2278 प्रकरण में से 131 प्रकरण में पीड़ित पक्ष को राहत राशि हेतु प्रतिवेदन सक्षम प्राधिकारी को भेजा गया है, जिसमें से 29 प्रकरण में 35.77 लाख रूपए पीड़ित पक्ष को प्रदान किया गया है।