Special Story

मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 28, 20255 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश के…

दोस्तों के साथ एनीकट में नहाने गए दो बच्चे डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

दोस्तों के साथ एनीकट में नहाने गए दो बच्चे डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

ShivMay 28, 20251 min read

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां…

May 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

वर्चस्व की लड़ाई में बैगा की हत्या, वारदात में शामिल पांचों आरोपी गिरफ्तार

बालोद।  गुंडरदेही थाना क्षेत्र के सिर्राभांठा गांव में बैगा की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. झाड़-फूंक के दौरान वर्चस्व की लड़ाई में एक बैगा ने दूसरे बैगा की चाकू मारकर हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

26 मई को सिर्राभांठा निवासी प्रार्थी 51 वर्षीय बेलू राम ठाकुर पिता स्व. राम दयाल ठाकुर ने हल्दी चौकी में बैगा की हत्या का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि ग्राम सिर्राभांठा के बैगा पुनीत राम ठाकुर को तिहारू राम निषाद अपने घर में पूजा पाठ के लिए लेकर गया था और दूसरे गांव से 02-03 व्यक्ति को भी लाए थे. बाहर से आए बैगा एवं 02-03 लोगों ने चाकू से मारकर पुनीत राम ठाकुर की हत्या कर दी. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.

विवेचना के दौरान आरोपी तिहारू राम, कमलेश निषाद, चतुर निषाद, अजीत मंडावी, धनेश्वरी निषाद से पूछताछ करने पर सभी ने अपराध कबूल किया. आरोपियों ने बताया कि 26 मई को तिहारू राम निषाद के घर में बंधन पूजा पाठ के दौरान गांव के बैगा पुनीत राम ठाकुर को बुलाए थे, जहां पुनीत राम ठाकुर एवं बैगा अजीत मंडावी निवासी ग्राम सुरडोंगर के मध्य एक दूसरे ने अपने आप को बड़ा बैगा होना कहकर लड़ाई झगड़ा किया. इस दौरान आरोपी तिहारू राम निषाद, चतुर निषाद व कमलेश निषाद ने पुनीत राम ठाकुर के हाथ पैर को पकड़कर रखे थे एवं आरोपी अजीत मंडावी ने अपने साथ पूजा के लिए लाए चाकू से पुनीत राम ठाकुर पर प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दी.

वारदात को अंजाम देने के बाद खून लगे चाकू को छुपाने की नियत से तिहारू राम की पत्नि धनेश्वरी निषाद ने पानी से धोकर अजीत मंडावी को वापस दी. आरोपी तिहारू राम निषाद, कमलेश निषाद, चतुर निषाद ने पुनीत राम के हाथ पैर को पकड़कर हत्या करने में सहयोग किया है. घटना के समय खून लगे कपड़ों और घटना स्थल से पूजा में उपयोग की गई सामग्रियों एवं घटना में हत्या के लिए प्रयुक्त किए चाकू को विधिवत जब्त किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिगांड पर न्यायालय में पेश किया गया.

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  • तिहारू राम निषाद पिता अमरू राम निषाद उम्र 35 वर्ष साकिन सिर्राभांठा चौकी हल्दी
  • कमलेश निषाद पिता राजेन्द्र निषाद, उम्र 34 वर्ष साकिन ग्राम कमरौद
  • अजीत मंडावी पिता नाहल सिंह मंडावी, उम्र 37 वर्ष साकिन थाना ग्राम सुरडोंगर डौण्डी
  • चतुर निषाद पिता गुहाराम निषाद, उम्र 55 वर्ष साकिन काड़े थाना डौण्डी
  • धनेश्वरी निषाद पति तिहारू राम निषाद, उम्र 32 वर्ष साकिन सिर्राभांठा चौकी हल्दी.