Special Story

‘पहले आओ, पहले पाओ’ नियम में बदलाव, अब बोली के जरिए होगा उद्योगों को जमीन आवंटन…

‘पहले आओ, पहले पाओ’ नियम में बदलाव, अब बोली के जरिए होगा उद्योगों को जमीन आवंटन…

ShivMay 16, 20252 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को अब पहले…

May 16, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सूखे नशे की तस्करी करने वालों की टूटी कमर, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने ओडिशा में घुसकर गांजे के डीलर को किया गिरफ्तार

महासमुंद।  जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. नशे की चेन को तोड़ने के लिए अब टास्क फोर्स तस्करों को गांजा सप्लाई करने वालों को भी गिरफ्तार कर रही है. इससे ओडिसा से गांजा को लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वालों में खौफ है. 19 सितंबर को गठित इस टीम ने अब तक तीन प्रकरण में गांजा किसके पास से लाया गया और परिवहनकर्ता किसके पास गांजा ले जा रहा था. उसका पता लगाकर लिंक को तोड़ा गया.

एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में कुल 11 सदस्य हैं। जिनका नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैध कर रही है। सितंबर में गठित इस टीम ने जिले में गांजा की खरीदी, बिक्री और परिवहन पर रोकथाम के लिए 5 अंतर्राज्यीय और 4 अन्य समेत 9 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 7,59,600 लाख रुपये का गांजा जब्त हुआ है।

साथ ही बताया गया है कि इस बार जितने गांजा के तस्कर है उनको पकड़ने के बाद उनकी जो संपत्ति है उसका भी मूल्यांकन कराया जाएगा जो चल अचल संपत्ति 6 साल के अंदर उन्होंने क्रय किया है उसको कुर्की करने की भी व्यवस्था की जाएगी.

पहला केस

खल्लारी पुलिस ने 6 दिसंबर को एनएच 353 पर दो युवकों को 29 किलो गांजा के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में गांजे को गोकुल नगर टिकरापारा निवासी के पास ले जाना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने नसीम मोहम्मद उर्फ इरफान (33) को गिरफ्तार किया है।

दूसरा केस

दूसरा मामलें में 13 अक्टूबर को वाहन चेकिंग के दौरान फारेस्ट नाका सिरपुर में दो युवकों के कब्जे से 4 किलो गांजा कुल कीमत 80 हजार रुपए बरामद किया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गये गांजा की तस्करी करने वाले मुंगेली के बरेला निवासी प्रहलाद धुरी (26) के पास गांजा ले जा रहे थे और ओड़िशा के जिला बलांगीर के देवलगुड़ी तुसरा निवासी झसकेतन राणा (34) से खरीद कर ला रहे थे. पुलिस ने जानकारी के बाद ओड़िशा से झसकेतन और प्रहलाद को गिरफ्तार किया है.

तीसरा केस

कोमाखान पुलिस ने 1 दिसंबर को स्कूटी सवार एक व्यक्ति को 3 किलो गांजे के साथ पकड़ा था. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वे थोड़े-थोड़े मात्रा में गांजा एकत्र कर दुर्ग के कुम्हारी में रहने वाले रिशतेदार हुर्षिकेस बाघ के पास छोड़ते हैं. जिसके बाद टॉक्स फोर्स ने हुर्षिकेस बाघ को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि जनवरी से अब तक गांजा के 116 मामले प्रकरण दर्ज किया गया हैं. जिसमें 210 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों से 5412.53 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 18 करोड़ 59 लाख 13 हजार 210 रुपए है. उक्त गांजे के परिवहन में प्रयुक्त 90 वाहनों को भी जब्त किया गया है. इसके अलावा नारकोटिक्स एक्ट के तहत दो अफीम पोस्ट, 3 नशीली टैबल और एक नशीला सिरप का प्रकरण भी दर्ज किया गया है.