Special Story

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा

रायपुर। जिले के प्रत्येक नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मिथिलेश चौधरी ने शहरी क्षेत्रों के सुपरवाइजरों की बैठक में निर्देश दिए हैं. बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने में आने वाली कठिनाई सुधार और माइक्रोप्लान के साथ ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनाए जाने की बात कही गई. साथ ही प्रत्येक यूपीएचसी, ओपीडी में कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए. साथ ही स्कूलों में भी जिन बच्चों का कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है उनका भी बनाने के निर्देश दिए गए. सीएमएचओ चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड मोबाइल ऐप से नहीं बनने पर लिंक से बनाया जाए. ऑपरेटर आईडी नहीं होने पर बेनिफिशरी आईडी से भी बनाया जा सकता है.

इन जगहों पर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

1. डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा)

2. जिला चिकित्सालय पंडरी

3. मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कालीबाड़ी

4. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ियारी

5. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुर्वेदिक अस्पताल

6. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा

7. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरगांव

8. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोवा

9. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाभांडी

10. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंगोराभाटा

11. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव

12. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचना

13. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोगांव

14. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हीरापुर

15. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशीराम नगर

16. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनपुरी

17. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरेना

18. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवपुरी

19. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजातालाब

20. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियाकला

21. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर

22. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमाशिवनी

23. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डी.डी. यू. नगर

24. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलयारी को मिला NQAS सर्टिफिकेशन

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर लगातार बेहतर प्रयासों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के सिलियारी स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्तर के मानक का उच्चतम अंक प्राप्त हुआ है. जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और उपलब्धि प्राप्त हुई है, जो स्वास्थ्य की दिशा में सुधार को दर्शाता है. सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश चौधरी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजर वार के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलयारी में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक टीम ने 25 और 26 अक्टूबर 2024 को भ्रमण जांच किया था. टीम में डॉक्टर भानु कुमार धरावत, डॉक्टर प्रबल कुमार पवार ने 88.15% राष्ट्रीय स्तर मानक सिलयारी पीएचसी को सर्टिफिकेट प्रदान किया. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास तिवारी, बीपीएम जुबेदा खान पीएचसी सिलियारी के प्रभारी डॉक्टर सोनम नायक ने सभी स्टाफ को बधाई दी एवं सीएमएचओ, डीपीएम व जिले के NQAS टीम को मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.