Special Story

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पर हमला, बाल-बाल बचीं उम्मीदवार

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पर हमला, बाल-बाल बचीं उम्मीदवार

ShivFeb 23, 20251 min read

कोटा।  न्यायधानी के कोटा क्षेत्र में आज कांग्रेस समर्थित जनपद…

महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षद 27 फरवरी को लेंगे शपथ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिगण भी होंगे शामिल…

महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षद 27 फरवरी को लेंगे शपथ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिगण भी होंगे शामिल…

ShivFeb 23, 20252 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे…

February 23, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

गाबा में फिर टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

ब्रिस्बेन।    वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के घर पर 30 साल बाद मैच जीतकर रचा इतिहास रच दिया है. इस मुकाबल में 24 साल के गेंदबाज शमार जोसेफ ने घायल होने के बाद भी गाबा में अपना कहर बरपाते हुए रोमांचक मुकाबले में टीम को जीत दिलाई. वेस्टइंडीज ने गाबा के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराते हुए इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज ने इसी के साथ में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करा लिया है.

एक बार फिर आस्ट्रेलिया को उसके गढ़ गाबा में हार का सामना करना पड़ा है. इस बार वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाया है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के 24 साल के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने चोटिल रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों का विकट चटकाकर तबाही मचाई है. जिसके बदौलत वेस्टइंडीज ने शानदार जीत दर्ज की.

ऐसे हुए थे चोटिल

दरअसल, कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी घातक यॉर्कर से विंडीज क्रिकेटर शमार जोसेफ को चोटिल कर दिया था. मिचेल स्टार्क की यॉर्कर शमार जोसेफ के जूते के अगले हिस्से पर लगी थी, जिसके बाद इस खिलाड़ी को दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़ना पड़ा था.

215 रनों के टारगेट को कर दिया डिफेंड

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 289 रन बनाकर पारी को डिक्लियर किया था. वहीं दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 193 रन बनाए थे. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम तो उन पर 24 साल के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ भारी पड़ गया. ब्रिस्बेन टेस्ट मैच चोटिल हुए खिलाड़ी ने अपना बदला चुकता करते हुए 7 विकेट चटकाए. शमार जोसेफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 68 रन देकर 7 विकेट झटके और चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 207 रनों पर ढेर कर दिया.