विधानसभा रजत जयंती: डिप्टी सीएम शर्मा बोले- राष्ट्रपति ने नक्सलवाद के विषय को किया चिन्हित, छत्तीसगढ़ में नक्सलिज्म अंतिम चरण में…

रायपुर। राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंची थीं. वे विधानसभा के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के बाद वापिस दिल्ली रवाना हो गई हैं. उनके आगमन को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने नक्सलवाद के विषय को चिन्हित किया है. राष्ट्रपति ने कहा समूचे देश में यह चर्चा है कि सशस्त्र नक्सलिज्म अब समाप्त होने वाला है. छत्तीसगढ़ में भी यह अंतिम चरण में है.
नक्सलवाद को लेकर कहा – लड़ाई अब निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है
बता दें, राष्ट्रपति ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंति समारोह में सदस्यों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि “मुझे जानकारी दी गई है कि यह लड़ाई अब निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है. नक्सल प्रभावित जिलों के लोग विकास के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं और जल्द ही यह समस्या समाप्त हो जाएगी.”
उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान:
वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपना रजत जयंती वर्ष माना रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आई थीं. इस दौरान उन्होंने सभी विधानसभा सदस्यों का मार्गदर्शन किया और पौधारोपण भी किया.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि उनके छ्त्तीसगढ़ विधानसभा आगमन से सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन हुआ है. इसके उन्होंने ने बताया कि राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति की तारीफ की और उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के संबंधों की भी चर्चा की है.