आसपा के अधिकृत रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी आशीष कुमार तिवारी ने दाखिल किया नामांकन
रायपुर। आप सबकी अपनी पार्टी (आसपा) के अधिकृत रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी आशीष कुमार तिवारी द्वारा आज दिनाक 19 अप्रैल 2024 को अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में जमा किया गया । नामांकन के उपरांत कलेक्टर परिसर में उपस्थित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और रायपुर के निवासियों ने इनका समर्थन किया और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सेठ ने भी भारी मतो से जीत की शुभकामनाएँ तथा अपना आशीष दी । नामांकन के उपरांत शाहरुख़ अशर्फ़ी, श्री बैरवा , श्री जांगड़े , हरीश टांडी, देव कुमार सिंहा, कृष्ण पॉल, हेमन कुर्रे, सोना इंगोले और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही और सभी ने शुभकामनाएँ एवम् आशीष दी ।