सेंट्रल जेल में एक और कैदी ने की आत्महत्या, 2016 से हत्या, पॉक्सो जैसे गंभीर अपराध में था बंद

रायपुर। सेंट्रल जेल रायपुर में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गंभीर अपराधों में बंद कैदी ओम प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मामले में पुलिस और जेल प्रशासन आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. इस घटना ने सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ओम प्रकाश निषाद जेल में पिछले 2016 से जेल में बंद था, उसने आज फांसी लगा लिया है. आरोपी महासमुंद के नजदीकी गांव का रहने वाला था. आरोपी ओम के ऊपर 302 मर्डर, पॉक्सो सहित कई अपराध दर्ज थे. उन्होंने बताया कि आज मजीरस्टेड के सामने बॉडी प्रस्तुत की गई है. कल पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
अफ्रिकन कैदी ने भी किया था सुसाइड
रायपुर केंद्रीय जेल में किसी बंद कैदी के आत्महत्या का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले इसी साल के 28 जनवरी को अफ्रीकी मूल के बंदी ने आत्महत्या की थी. कैदी पेट्रिक 2021 से ड्रस केस में जेल में बंद था. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गंज थाना पुलिस मृत कैदी का पंचनामा किया गया था.
सुरक्षा व्यवस्था पर बार-बार उठे सवाल
सेंट्रल जेल रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं. नवंबर 2024 में जेल परिसर के गेट पर फायरिंग की भी घटना हुईं थी. जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हुआ था.