Special Story

May 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में फिर एक हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

बलरामपुर।    छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के मुरका गांव के जंगल में एक हाथी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. वन विभाग की टीम ने कल ही इस हाथी को ट्रेस किया था, लेकिन आज उसका शव जंगल में पाया गया. हाथी की मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है और वन अमला मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गया है. यह घटना बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल का है.

बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को रायगढ़ जिले के तमनार रेंज में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन हाथियों की मौत हो गई थी. इस घटना पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और मामले में 4 नवंबर को सुनवाई CSPDCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और ऊर्जा विभाग के सचिव से जवाब मांगा था