कांग्रेस की सरकार बनते ही घोषणाएँ पूरी की जायेंगी, विकास उपाध्याय स्वयं कांग्रेस की घोषणाओं को जनता को बता रहे हैं
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी जंग में रायपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय आज फिर सुबह मॉर्निंग वॉक पर क्षेत्र की जनता से रूबरू हुये एवं अपने चुनावी प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम भी जारी रखा। आज सुबह वे शहिद पंकज विक्रम वार्ड एवं टिकरापारा वार्ड में मॉर्निंग वॉक करने पहुँचे तो वे अपने साथ हैण्डबिल भी हाथ में लेकर निकले हुये थे जिसे मॉर्निंग वॉक के दौरान आम नागरिकों को दिया गया एवं उनसे निवेदन भी किया कि वे इस बार लोकसभा चुनाव में उनका साथ दें और कांग्रेस को ही चुनें।
उन्होंने हैण्डबिल वितरण करते समय कांग्रेस की महत्वपूर्ण योजनाओं को भी आमजनों से साझा किया और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान है, साथ ही कांग्रेस पार्टी की मंशा निम्न वर्गों व महिलाओं के लिए हमेशा से संवेदनशील रही है। क्योंकि भारत देश में गरीब परिवारों के आँकड़े काफी ज्यादा बढ़े हुए हैं इसीलिए इनके हित में प्रत्येक गरीब वर्ग के परिवार से एक महिला को महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत हर वर्ष एक-एक लाख देने की गारंटी घोषणा कांग्रेस पार्टी ने की है उन्होंने आगे और भी गारंटी को बताया इसके अतिरिक्त केन्द्र की नई भर्तियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में केन्द्र का योगदान दोगुना, फसलों का दाम स्वामीनाथ आयोग के फॉर्मूला से तय होगा, कृषि सामग्रीयों पर जीएसटी हटाया जाएगा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव, 30 दिन के भीतर भुगतान, हर डिग्री और डिप्लोमाधारक को 1 लाख प्रतिवर्ष स्टाईपेंड के साथ, अप्रेंटिसशिप की गारंटी जिसमें 30 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती और पेपर लीक की रोकथाम की गारंटी वाला नया कानून भी कांग्रेस पार्टी के केन्द्र में जीत के पश्चात् तत्काल लागू की जायेंगी। आज मॉर्निंग वॉक में सभी तरह के नागरिकों से उनकी मुलाकात हुई जिनसे वे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विकास उपाध्याय को वोट देने की अपील भी किये साथ ही विकास उपाध्याय ने वहाँ भ्रमण कर रहे आमजनों के साथ व्यायाम, योग और अखाड़ा गदा जैसे क्रियायें भी किये।