Special Story

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जम्मू के कई इलाकों में की फायरिंग

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जम्मू के कई इलाकों में की फायरिंग

ShivMay 10, 20251 min read

जम्मू-कश्मीर।  युद्ध विराम पर सहमति के कुछ देर बाद ही…

नेशनल लोक अदालत : 17 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण

नेशनल लोक अदालत : 17 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण

ShivMay 10, 20252 min read

मुंगेली। न्यायिक इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया…

पुराने PHQ कार्यालय के सामने चाकूबाजी, एक जवान ने दूसरे को मारा चाकू

पुराने PHQ कार्यालय के सामने चाकूबाजी, एक जवान ने दूसरे को मारा चाकू

ShivMay 10, 20251 min read

रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन स्थित पुराने PHQ में शनिवार…

May 10, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

गुढिय़ारी के हनुमान मंदिर मैदान में होगी अनिरुधाचार्य जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

रायपुर।      स्व. सत्यनारायण बाजारी (मन्नू भाई) की स्मृति में 19 से 25 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान, श्रीनगर रोड में होने जा रहा है। भारत हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए संकल्पित व विश्वविख्यात कथा वाचक परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज जी कथा वाचन करने पहली बार राजधानी रायपुर आ रहे है। 18 जनवरी को भारत माता चौक से भव्य शोभायात्रा शाम को 5 बजे निकलेगी जिसमें श्री अनिरुधाचार्य महाराज विराजमान होंगे। कथा रोजाना दोपहर को 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी जिसका लाइव प्रसारण संस्कार टीवी के साथ महाराज जी के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर होगा। उक्त जानकारी रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के गौतम बाजारी,कान्हा बाज़ारी, विकास सेठिया, अभिषेक अग्रवाल, ओमप्रकाश मिश्रा ने दी।


उन्होंने बताया कि बांके बिहारी चरण सेविका सुनीता सत्यनारायण बाजारी व गुढिय़ारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से राजधानी रायपुर के वासियों को पहली बार विश्वविख्यात कथा वाचक परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज के श्रीमुख से 19 से 25 जनवरी तक धर्म प्रेमियों को गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर में कथा श्रवण करने का लाभ प्राप्त होगा। श्री अनिरुधाचार्य महाराज जी ने संकल्प लिया है कि जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन जाता तब तक वे लोगों को जागरुक करते रहेंगे। श्री अनिरुधाचार्य जी महाराज की श्रीमद भागवत कथा की तैयारियों को लेकर समिति का भी गठन किया है जो अपने-अपने कार्य में जुटे हुए है। कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समिति ने काफी व्यापक व्यवस्था कर रखी है ताकि श्रद्धालु श्री अनिरुधाचार्य जी महाराज की कथा बिना कोई परेशानी के सातों दिन श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो सकें।


गौतम बाजारी ने बताया कि कथा के मुख्य आयोजक ओमप्रकाश बाजारी (कल्लू), सुनील बाजारी (बिल्लू) तथा कृष्णा बाजारी (कान्हा) है। इसके अलावा आयोजक परिवार में मोहनलाल.प्रहलाद,हरिश्चंद्र,मनोहर, रमाशंकर, सुनील, प्रमोद, संजय, गौतम, सुनील (राजा), सुमित, जसमीत, सोनू, उमेश, किशन, निश्चय, वैभव, मयंक, संचय, रजत, केशव, शिवराज (लल्ला), कुँवर एकांश, राघव, कुँवर रुद्राक्ष एवं समस्त बाजारी परिवार एवं श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति गुढिय़ारी के लोग शामिल है।
कान्हा बाजारी व ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा करने के लिए परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य जी महाराज 18 जनवरी, गुरुवार की दोपहर को राजधानी रायपुर पहुंच रहे है जहां आयोजन समिति के सदस्य उनका भव्य स्वागत करेंगे। शाम को 5 बजे भारत माता चौक से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जिसमें परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज शामिल होंगे। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी, इस दौरान जगह-जगह पर अनिरुधाचार्य महाराज का स्वागत किया जाएगा। कथा रोजाना दोपहर को 1 बजे से शाम को 4 बजे तक होगी जिसका लाइव प्रसारण संस्कार टीवी, फेसबुक व यूट्यूब चैनल कृष्णा कान्हा बाजारी, इस्ट्राग्राम के पेज कृष्णा शर्मा 4 बीजेपी पर किया जाएगा।


विकास सेठिया व अभिषेक अग्रवाल दीपक अग्रवाल प्रभात अग्रवाल गोलू शर्मा संजू मितल ने बताया कि 19 जनवरी, शुक्रवार को देव प्रतिष्ठा, भागवत महात्म्य एवं शुकदेव आगमन, 20 जनवरी, शनिवार को विराट स्वरूप वर्णन एवं श्री ध्रुव चरित्र, 21 जनवरी, रविवार प्रहलाद चरित्र एवं गजेन्द्र मोक्ष, 22 जनवरी, सोमवार वामनावतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नन्दोत्सव, 23 जनवरी, मंगलवार बाललीला, माखनचोरी, गोवर्धनपूजा एवं छप्पन भोग, 24 जनवरी, बुधवार रुक्मिणी विवाह महोत्सव एवं सुदामा चरित्र तथा 25 जनवरी, गुरुवार को नवयोगेश्वर संवाद, अवधूतोपाख्यान, द्वादश स्कंध पर परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज श्रद्धालुजनों को कथा श्रवण कराएंगे। 25 जनवरी को ही कथा की विश्रांति होगी और रोजाना कथा समाप्ति के बाद श्रद्धालुजनों को प्रसादी का वितरण किया जाएगा।