भिलाई में पशु क्रूरता का मामला : कार चालक ने डॉग पर चढ़ाई गाड़ी, FIR दर्ज
दुर्ग। भिलाई में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां एक एसयूवी चालक ने कार से स्ट्रीट डॉग को रौंद दिया और फिर उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया और उसे तड़पता छोड़कर भाग गया. जब लोगों ने उसे देखा तो तत्काल डॉग को डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन इलाज के दो घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई. डॉग लवर लाभेश घोष ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
यह घटना रविवार शाम की है. जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर एक स्ट्रीट डॉग डिवाइडर के किनारे सो रहा था. इसी दौरान एक कार चालक ने अपनी गाड़ी कुत्ते के ऊपर चढ़ा दी. इससे कुत्ता कार के अगले पहिए में फंस गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. वो कुत्ते को 500 मीटर तक घसीटते ले गया और फिर गाड़ी रोककर उसे बाहर निकाला. इसके बाद उसे वहीं तड़पता छोड़कर भाग गया.
लोगों में आक्रोश, एएसपी बोले – आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्ते को इलाज के लिए ले गए. वहां कुछ घंटे तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. स्मृति नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 और 281 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. एएसपी सुखनंदन राठौर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.