आबकारी घोटाला मामले में अनिल टुटेजा को नहीं मिली राहत, 5 दिनों के लिए बढ़ी ED रिमांड
रायपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया था. जहां दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने एक बार फिर पूर्व IAS टुटेजा की रिमांड बढ़ा दी है. ED के वक़ील सौरभ पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने उन्हें 29 अप्रैल तक 5 दिनों की रिमांड पर ED को सौंप दिया है.
बता दें कि इससे पहले टुटेजा को ईडी के अफसरों ने शनिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद रविवार को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रंजू वैष्णव की कोर्ट में पेश किया था. ईडी और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अनिल टुटेजा को एक दिन के लिए और इसके बाद दोबारा इन्हें दो दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का फैसला सुनाया था.
वहीं घोटाले की जांच कर रही ACB-EOW ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को भी हिरासत में लिया है. पप्पू ढिल्लन को जल्द ही EOW कोर्ट में पेश किया जा सकता है.