Special Story

देह व्यापार के शक में ग्रामीणों ने घर को घेरा, मौके पर पहुंची पुलिस, 2 महिला समेत 4 पकड़ाए…

देह व्यापार के शक में ग्रामीणों ने घर को घेरा, मौके पर पहुंची पुलिस, 2 महिला समेत 4 पकड़ाए…

ShivMay 15, 20252 min read

दुर्ग। नंदिनी थाना क्षेत्र स्थित अहेरी गांव स्थित कल्याण कॉलेज के…

May 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

निकाय चुनाव में हार के बाद फूटा गुस्सा : हारे कांग्रेस प्रत्याशियों ने पूर्व विधायक जुनेजा के खिलाफ PCC से की शिकायत

रायपुर।   निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार से एक के बाद एक नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की शिकायतें आ रही. पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. आज उत्तर विधानसभा से दो कांग्रेस के अधिकृत हारे हुए प्रत्याशियों ने राजीव भवन पहुंचकर प्रदेश महामंत्री मल्कित गैदू से पूर्व विधायक जुनेजा के खिलाफ शिकायत की है.

कुलदीप जुनेजा पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने उनके खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं से काम कराने का आरोप लगाया है. वार्ड 6 के प्रत्याशी राधेश्याम विभार और वार्ड 34 के उम्मीदवार कामरांत अंसारी ने पीसीसी से लिखित शिकायत की है. साथ ही कुलदीप जुनेजा की कुछ तस्वीरे और फेसबुक चैट्स के स्क्रीनशॉट भी पीसीसी में पत्र के साथ जमा किया है. उन पर पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आकाश तिवारी का समर्थन करने का भी आरोप लगाया है.

जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी : कांग्रेस महामंत्री

जुनेजा के खिलाफ शिकायत पर महामंत्री मलकीत गैदू ने कहा कि पार्टी ने पूरे प्रदेश में पार्टी गाइडलाइंस से बाहर जाकर काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई की है. आज दो लोगों ने जुनेजा के खिलाफ आवेदन दिया है. मामले में जांच होगी, कल ही उनको नोटिस दिया गया है, जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

तीन दिन के भीतर मांगा गया है जवाब

बता दें कि पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने चुनाव से पहले निष्कासित नेताओं की पार्टी में वापसी को लेकर विरोध जताते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा था. लगातार वे पार्टी में पैसे की लेने-देन को लेकर अपने बयानों से सुर्खियों में बने हुए थे. कल पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में चार बार चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद उनके स्वयं से इस्तीफे देने की बात भी उन्होंने कही थी. इसके बाद उन्हें पार्टी ने नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर लिखित में जवाब मांगा है.