Special Story

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान

ShivApr 18, 20252 min read

रायपुर।    छत्तीसगढ़ राज्य में अब गैर संचारी रोग (नॉन-कम्युनिकेबल…

थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

ShivApr 18, 20251 min read

रायपुर। हेरोइन चिट्टा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर में 9 और 10 मार्च को होगी स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक, आर्थिक नीतियों और आत्मनिर्भर भारत पर होगी चर्चा

रायपुर। स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय परिषद की एक अहम बैठक 9 और 10 मार्च को रायपुर में होगी। इस बैठक का आयोजन राजधानी रायपुर के श्री अग्रसेन धाम में किया जाएगा। यह बैठक समृद्ध एवं महान भारत 2047 समिट का एक अहम पड़ाव होगी। इस बैठक में भारत की आर्थिक नीतियों, स्वदेशीकरण और देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चा होगी। आज स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र दुबे ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।

धर्मेंद्र दुबे ने प्रेसवार्ता में बताया कि स्वदेशी जागरण मंच ने चीन की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मंच से 32 संगठन जुड़े हुए हैं, जिनमें अर्थशास्त्री, चार्टर्ड अकाउंटेंट और विभिन्न विशेषज्ञ शामिल हैं। इससे पहले, मंच ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में जंतर-मंतर पर आंदोलन भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि रायपुर में आयोजित दो दिवसीय बैठक में देश के प्रतिष्ठित उद्यमी, प्राध्यापक, कुलपति, आर्थिक चिंतक एवं स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

WTO की नीतियों पर होगी चर्चा

स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक डॉ. अश्विनी महाजन ने प्रेसवार्ता में बताया कि मंच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक नीतियों पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि बैठक में विश्व व्यापार संगठन (WTO) की नीतियों पर विस्तार से चर्चा होगी। पेटेंट कानून में बदलाव और जेनेटिक दवाओं से जुड़े विभिन्न कानूनों को बनाने में मंच की अहम भूमिका रही है। बैठक में देश की आर्थिक नीतियों को लेकर गहन मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश में अब तक 1.5 लाख से अधिक स्टार्टअप्स पंजीकृत हो चुके हैं और 500 से अधिक जिलों में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

डॉ. धनपत राय अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच का मुख्य उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि स्थानीय वस्तुओं के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा और विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करने के लिए मंच लगातार प्रयासरत है। बैठक में स्वदेशीकरण और आर्थिक नीति से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।