Special Story

जानिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के किस बयान पर भड़के मंत्री ओपी चौधरी

जानिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के किस बयान पर भड़के मंत्री ओपी चौधरी

ShivMay 15, 20252 min read

रायपुर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज…

क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रहेगी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रहेगी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 15, 20254 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी…

बहनों के लिए राज्य सरकार के द्वार सदैव हैं खुले : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

बहनों के लिए राज्य सरकार के द्वार सदैव हैं खुले : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 15, 20254 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य…

नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 10 प्रेशर कुकर समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद

नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 10 प्रेशर कुकर समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद

ShivMay 15, 20251 min read

धमतरी। धमतरी के चमेंदा जंगल में जारी नक्सल विरोधी सर्च…

May 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कोरबा में बोले अमित शाह, नरेन्‍द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं, नक्‍सलवाद की समस्‍या खत्‍म कर देंगे

कोरबा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कटघोरा में जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्‍होंंने कांग्रेस को नक्‍सलवाद सहित कई मुद्दों पर घेरा।

कटघोरा की संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चैतुरगढ़ की आदिशक्ति महिषासुर मर्दिनी को नमन करते हुए कहा कि थोड़ा विलंब हो गया, गर्मी भी हो गई है। धूप में लोग खड़े हैं. सभी लोगों को प्रणाम कर विलंब होने की क्षमा चाहता हूं।

अमित शाह ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं, लेकिन मंदिर के मसले को कांग्रेस लटकाए रही। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने 11 में 9 सीट देकर दूसरी बार नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाया और उन्होंने 22 जनवरी को श्री राम मंदिर बना स्थापित किया। उन्‍होंने कहा कि 500 साल बाद हम भाग्यवान लोगों का दिन आया जब हमने रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक को देखा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सोनिया, खरगे और राहुल बाबा को निमंत्रण भेजा, पर कोई भी प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए।

नक्सल समस्या को जड़ समेत उखाड़ देंगे

शाह ने कहा कि भूपेश सरकार नक्सलवाद को बढ़ावा देती रहे। वहीं विष्णु देव साय की सरकार बनने और विजय शर्मा के गृहमंत्री बनने के बाद चार माह में 50 लोगों को ढेर कर दिया गया और 350 लोगों ने सरेंडर किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने झारखंड, ओडिशा बिहार, मध्य प्रदेश से नक्सलवाद समाप्त किया है। छत्तीसगढ़ छूट गया, पर नरेन्‍द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, दो साल में नक्सलवाद समाप्त कर देंगे।

10 साल में किए ढेर सारे कार्य

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार दलित, गरीब आदिवासी की होगी। 10 वर्ष में ढेर सारे काम किए, हर गरीब को घर, नल, गैस सिलेंडर, पांच लाख तक बीमा, हर व्यक्ति को पांच किलो हर माह राशन दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया है।

शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मतलब गरीब के कल्याण की चिंता करना, जनजातियों के सम्मान की चिंता करना है। कांग्रेस संसद में नहीं रहती और यहां भी नहीं रहती। हमें नहीं मालूम कहां रहती है। उन्होंने कहा कि कोरबा के विकास की जिम्मेदारी मोदी पर छोड़ दीजिए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की झूठ बोलने की नियति बन गई है। फेक वीडियो बनाकर प्रचारित किया जा रहा है। बहुमत होने के बाद भी हमने आरक्षण नहीं हटाया। इसका उपयोग हमने राम मंदिर बनाने, धारा 370 हटाने, नोटबंदी व ट्रिपल तलाक को हटाने में उपयोग किया। शाह ने कहा हम एससी, एसटी समेत अन्य आरक्षण नहीं हटाएंगे, बल्कि कांग्रेस को भी नहीं हटाने देंगे। कांग्रेस कार्यकाल में आदिवासी के लिए ठोस कदम नहीं उठाया। बिरसा मुंडा की जयंती मना कर आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया। मोदी ने आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बना कर आदिवासियों का सम्मान किया।

खरगे कहते हैं कि मोदी आएंगे तो गरीब को नुकसान होगा। 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का फायदा हुआ अथवा नहीं। 12 करोड़ शौचालय से फायदा हुआ अथवा नहीं। 14 करोड़ को नल से जल दिया, फायदा मिला की नहीं। 60 करोड़ लोगों को पांच लाख तक स्वास्थ्य लाभ के लिए राशि दिया। यह फायदा है अथवा नहीं।

शाह ने कहा कि खरगे एक परिवार के लिए क्यों झूठ बोल रहे हैं। चार जून के बाद ठीकरा आपके सिर पर फूटने वाला है। ये किसी के नहीं होती है, बड़ी लंबी सूची है। इसमें आप भी शामिल हो जाएंगे। आपके पद की भी बलि चढ़ने वाली है।