अमित शाह पहुंचे रायपुर, देर रात तक लेंगे चुनाव के मद्देनजर नेताओं की बैठक, कल तीन सभाओं में करेंगे शिरकत
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे हैं। वो रायपुर में ही आज रात्रि विश्राम करेंगे और चुनावी मंथन करेंगे। इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री का स्वागत किया। एयरपोर्ट से बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रवाना हुए। देर रात बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ वो बैठक करेंगे। बैठक में बस्तर लोकसभा चुनाव की जानकारी लेंगे। साथ ही बचे 10 लोकसभा क्षेत्रों को लेकर भी चर्चा करेंगे।
कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की छत्तीसगढ़ में सभाएं इस प्रकार होगी :
1. लोरमी(बिलासपुर लोकसभा) सुबह 10.45 बजे
2. भिलाई 12.30 बजे (दुर्ग लोकसभा)
3. चंद्रखूरी 2.00 बजे (रायपुर लोकसभा)