अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर : दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे केंद्रीय गृहमंत्री, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, नक्सल मुद्दों पर करेंगे बैठक

जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को रायपुर आएंगे और नक्सल मुद्दे पर विभागीय बैठक लेंगे. इसके बाद 5 अप्रैल को वे दंतेवाड़ा जाएंगे और संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में वे बस्तर की पारंपरिक संस्कृति से रूबरू होंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा नक्सल उन्मूलन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वे राज्य के उच्च अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक करेंगे और नक्सल उन्मूलन के लिए नयी रणनीति पर चर्चा करेंगे. बस्तर पंडुम का आयोजन बस्तर की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. यह कार्यक्रम जिला स्तर पर पहले ही आयोजित हो चुका है और अब संभाग स्तरीय कार्यक्रम दंतेवाड़ा में आयोजित होगा. पंडुम कार्यक्रम के समापन के बाद नक्सल को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भी होने की संभावना है.
इस साल अब तक 100 नक्सली हो चुके हैं ढेर
बता दें कि भाजपा सरकार 31 मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद खत्म करने का टारगेट रखा है और बस्तर में प्रभावी रूप से कार्रवाई भी की जा रही है. 2025 में अब तक 100 नक्सलियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया गया है, जिसमें नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्वकर्ता भी शामिल रहे हैं.