विवाद के बीच राधिका खेड़ा ने प्रियंका गांधी के स्वागत में किया पोस्ट, कहा- ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह, एक लड़की की इज्जत से है बढ़कर
रायपुर- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार अध्यक्ष प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राधिका खेड़ा अपने साथ हुई बर्बरता हो लेकर काफी आक्रोशित हैं और यह साफ झलक रहा है. आज फिर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह, एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है. लेकिन लड़की हूं, “लड़ रही हूं”. “मर्यादा पुरुषोत्तम” प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है.
बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के संचार विभाग में मंगलवार शाम को राधिका खेड़ा ने मीडियकर्मियों को बाइट के लिए आमंत्रित किया था. बाइट देने के बाद बाद वह संचार विभाग मौजूद थीं. मीडिया वाले बाइट लेने के बाद जा चुके थे. कुछ देर में संचार अध्यक्ष प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के कमरे के बाहर बहस होने की आवाजें आने लगी.
जानकारी के मुताबिक, सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ-कुछ बातों को लेकर तीखी बहस होने लगी. बहस बढ़ते-बढ़ते इस कदर बढ़ गई की नौबत तू-तू, मैं-मैं और उससे आगे की आ गई थी. बढ़ते विवाद के बीच राधिका खेड़ा कांग्रेस भवन से रोते हुए बाहर निकली और अपने होटल के लिए रवाना हो गई. कांग्रेस भवन के अंदर हुई बहसबाजी की बात ज्यादा देर तक छिपी नहीं रही और इसका खुलासा राधिका खेड़ा के एक्स पर पोस्ट के साथ कर दिया था.