Special Story

पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना पर राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ ने जारी किया वक़्तव्य

पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना पर राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ ने जारी किया वक़्तव्य

ShivMay 9, 20252 min read

रायपुर।  पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चौपाल में अपने हाथों से दो युवाओं को पहनाया हेलमेट

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चौपाल में अपने हाथों से दो युवाओं को पहनाया हेलमेट

ShivMay 9, 20251 min read

रायपुर।   सुशासन तिहार के दौरान शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के…

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा रद्द, भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच ICAI का फैसला

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा रद्द, भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच ICAI का फैसला

ShivMay 9, 20251 min read

नई दिल्ली। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा रद्द कर दी गई है।…

May 9, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजधानी में हिंद सेना के विजय के लिए किया गया हवन, विजयश्रोत का पाठ कर मां बंगलामुखी से मांगा आशीर्वाद…

रायपुर।   भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते युद्ध तनाव के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय सेना की सुरक्षा और विजय के लिए कामना को लेकर विशेष धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन किए जा रहे हैं. स्थानीय नागरिकों और स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर आज खम्हारडीह स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर में बंगलामुखी माता का हवन किया. सभी ने मंत्रोच्चारण के साथ माता से प्रार्थना की है कि इस हवन-पूजन की ऊर्जा हिंद सेना को मिले और पाकिस्तान को करारा जवाब मिले.

मंदिर के पुजारी डॉ स्वामी राजेश्वरानन्द ने बताया कि सेना को बल प्राप्त हो, इसके लिए बंगलामुखी माता का हवन किया जा रहा है. इसमें ब्रह्मास्त्र विद्या होती है. शत्रुओं को परास्त करने मंत्र होता है. इसके साथ जल, थल और वायु सेना की ताकत और प्रोत्साहन के लिए नियमित आदित्य विजय श्रोत का पाठ कर रहे हैं, जो भगवान श्री राम ने श्री लंका में विजय के लिए किया था.

बंगलामुखी हवन-पूजन में लोगों ने राष्ट्रध्वज तिरंगे को सम्मानपूर्वक प्रदर्शित करते हुए माता से सेना के लिए आशीर्वाद मांगा है. साथ ही सभी देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत होकर ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. हवन कुंड के सामने दीप जलाकर और मंत्रोच्चारण के साथ लोगों ने सेना की रक्षा और राष्ट्र की अखंडता के लिए प्रार्थना की है.

देखें हवन का वीडियो:

बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीती रात (8मई-9मई की दर्मियानी रात) पाकिस्तान ने भारत के जम्मू, राजस्थान, गुजरात और पंजाब में 15 जगहों पर ड्रोन हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया. रात भर दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बढ़ता नजर आया. इसे लेकर देशवासी अपने अपने स्तर पर भारत के जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में लोग एकजुट होकर भजन-कीर्तन, पूजन और यज्ञों का आयोजन किया जा रहा है.

कार्यक्रम में भाग ले रहे एक आयोजक ने कहा, “हम यहां भारतीय जवानों की हिम्मत और साहस के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. यह अनुष्ठान हमारी एकजुटता और आस्था का प्रतीक है.”

इस आयोजन ने न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी देशभक्ति की भावना को मजबूती दी. रायपुर में इस प्रकार की गतिविधियां यह दर्शाती हैं कि देश के कोने-कोने में नागरिक सेना के साथ खड़े हैं, और हर रूप में उनका मनोबल बढ़ाने को तैयार हैं.