Special Story

दुर्ग जिले के सभी निकायों में प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए किसे मिला कहां से टिकट

दुर्ग जिले के सभी निकायों में प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए किसे मिला कहां से टिकट

ShivJan 26, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी…

January 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

शिक्षा के साथ वेस्ट पदार्थों से सजावटी सामान बनाना सीख रहे स्कूली बच्चे, प्रदर्शनी में पालकों ने जमकर की तारीफ

बलौदाबाजार।  जिले में स्कूलों में शिक्षा के साथ ही बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुकुल स्कूल बलौदाबाजार में बच्चों को वेस्ट पदार्थों से सजावटी सामान बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा. इसको लेकर आज एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने वेस्ट पदार्थों से बने सजावटी सामान का प्रदर्शन किया. वही वैज्ञानिक अविष्कारों की भी प्रदर्शन कर पालकों का ध्यान खींचा।

प्रदर्शनी में बच्चों ने बताया कि कैसे हम वेस्ट पदार्थ के साथ ही वेस्ट पानी का ऊपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य व पर्यावरण को कैसे सुरक्षित व सुव्यवस्थित करे इसको बताया. बच्चों ने बताया कि स्कूल में एक दिन हमे इस तरह के सजावटी सामान बनाना सिखाया जाता है और यह वे सामान हैं, जिसे हम उपयोगी नहीं समझते.

बच्चों ने बताया वेस्ट पदार्थों को हम कलर पेंट कर सजावटी सामान बनाना सीख रहे हैं, जिससे हम घर को सजा सकते हैं. इससे एक फायदा यह होगा कि कचरा नहीं फैलेगा और घर भी सज जायेगा। वहीं पालकों ने बच्चों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि बच्चों के अंदर इस तरह से कलात्मक चीजें बनाने की जागरूकता आये निश्चित ही यह बहुत उपयोगी होगा.