झाड़ फूंक के नाम पर धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठन ने किया जमकर हंगामा, स्कूल प्राचार्य और पत्नी के खिलाफ थाने में की शिकायत

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक बार फिर कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया है. रविवार को एक निजी निवास में करीब 30-35 हिंदू धर्म के लोगों को एकत्र कर कथित रूप से धर्मांतरण कराये जाने की सूचना मिली. इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्राचार्य थॉमस और उनकी पत्नी पर झाड़-फूंक के नाम पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मौके पर मौजूद हिंदू संगठनों का दावा है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मिशनरी समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया.

विरोध के बाद हिंदू संगठनों ने कवर्धा थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि थॉमस और उनकी पत्नी गरीब, अशिक्षित और नवयुवकों को गुमराह कर झाड़-फूंक के बहाने उनका धर्मांतरण करवा रहे हैं. शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी पहले भी धर्मांतरण के मामलों में न्यायिक हिरासत में रह चुके हैं. इसके साथ ही संगठनों ने उस रिहायशी क्षेत्र में संचालित चर्च को बंद कराने की मांग की है, जहां यह गतिविधि चल रही थी.
हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले की छानबीन जारी है.