Special Story

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

ShivApr 19, 20251 min read

दुर्ग।   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को नशे के…

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों…

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर में होगा ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 02 का आयोजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ …

रायपुर।    दो दिवसीय ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2 का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के 5 स्टार हॉटल मेफेयर लेक रिसार्ट में 10 और 11 जनवरी को किया जाएगा. जिसमें 17 राज्यों से 1500 प्रतिनिधि शामिल हो रहें है. सेकेन्डरी स्टील में राष्ट्रीय स्तर का इतना बड़ा आयोजन करने का सौभाग्य छत्तीसगढ़ को मिला है. इसके आयोजक है छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन और सहयोगी है, छत्तीसगढ़ स्पॉज आयरन मैन्युफैक्चरर्स जिएशन व छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन.

छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, महासचिव बांकेबिहारी अग्रवाल और इवेन्ट चेयरमैन रमेश अग्रवाल और को-चेयरमैन अमित अग्रवाल ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि भारत पहले ही 2030 तक 300 मिलियन स्टील उत्पादन क्षमता के लक्ष्य के 150 मिलियन टन के आधे रास्ते को पार कर चुका है. आने वाले वर्षों में हम यहां से कहां तक जायेगें यही इस कॉनक्लेव का मुख्य फोकस विषय रहेगा.

जैसे कि मालूम हो लौह अयस्क से समृद्ध छत्तीसगढ़ भारत में तीसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक राज्य है और देश के कच्चे उत्पादन में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान देता है. 10 प्रतिशत पेलेट और 20 प्रतिशत स्पॉज आयरन की हिस्सेदारी राष्ट्रीय स्तर के कुल उत्पादन में छत्तीसगढ़ का है.

उन्होंने बताया की प्रथम दिवस 10 जनवरी को कॉनक्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और इस्पात मंत्री एच.डी. कुमार स्वामी के द्वारा सुबह 10.30 बजे किया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल व अन्य अतिथि की उपस्थिति अपेक्षित है. उद्घाटन पश्चात एक से सवा घंटे का अलग-अलग सत्र होगा, जिसमें विषय के विषेषज्ञ अपनी बात रखेगें. क्वालिटी कंट्रोल और तकनीकी विषय पर भी विषेश रूप से चर्चा होगी और समस्याओं पर बात होगी. साथ ही प्रौद्योगिकी विषेशज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा 17 राज्यों से लगभग 1500 प्रतिनिधि कॉनक्लेव में शामिल होगें, प्रमुखतरू महाराष्ट्र, ओडिसा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, पंजाब जैसे राज्य हैं. वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र, एसईसीएल, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, एनएमडीसी जैसे बड़ी कंपनियों के उच्चाधिकारी भी शामिल होगें. 10 जनवरी की शाम सांस्कृतिक संध्या में मीट ब्रदर्स ग्रुप मुंबई अपनी प्रस्तुति देगें कॉनक्लेव में चूंकि देश भर से लोग हिस्सा ले रहे है इस लिये राष्ट्रीय स्तर पर स्टील निर्माताओं के साथ नेटवर्किंग बनेगा इसलिए ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव का मुख्य फोकस प्वाइंट है अवसर और चुनौती दो दिन के इस कॉनक्लेव में भारत के इस्पात उद्योग के नए अवसरों और बदलते बाजार की गतिशीलता पर केंद्रित चर्चा भी होगी राज्य व केन्द्र सरकार की इंडस्ट्री से जुडी पॉलिसी पर बात रखी जाएगी.

दूसरे दिन 11 जनवरी को समापन सत्र में अतिथिगण शामिल होगें, इसी दिन शाम में मोटिवेशनल सत्र रखा गया है जिसमें बॉलीवुड के प्रख्यात लेखक, गीतकार पद्मश्री जावेद अखतर अपना प्रेरक उदबोधन देगें, पश्चात बाहर से आये प्रतिनिधियों का औद्योगिक भ्रमण का भी कार्यक्रम है. पूरा विश्वास है कि दो दिन का यह ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव इस सेक्टर के लिये मील का पत्थर साबित होगा और छत्तीसगढ़ को स्टील मेकिंग का हब बनाने में मार्ग प्रशस्त करेगा. कार्यक्रम के प्रथम दिन देश के प्रख्यात डायमंड बैरन, सावजी भाई ढोलकिया का एक घंटे का प्रेरक उ‌द्बोधन रहेगा.

सावजी भाई ढोलकिया आपने समाज सेवा के लिये प्रख्यात है, इन्होने अपने कर्मचारियों को अनगिनत कारें, मकान, जेवर इत्यादि देकर उनका जीवन आसान करने और कई गावों में पानी की व्यवस्था और सामाजिक उत्थान के लिये अनेक कार्य किये है, उन्हें भारत सरकार ने प‌द्मश्री से भी सम्मानित किया है. इसके अलावा एक घंटे का मांईड और सोल के लिये ड्रम बजा कर कैसे जागृत किया जाता है यह कार्यक्रम भी समायोजित है.

कार्यक्रम में देश भर से लगभग 125 निर्माता अपने अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस भी प्रदर्शित करेगें, जिसका लाभ कॉनक्लेव में आने वाले सभी को एक छत के नीचे मिल सकेगा. एक्जीविशन प्रदर्शनी के लिये अलग से एक 30 हजार फुट का डोम बनाया जा रहा है. यह कॉनक्लेव में आने वाले सभी निर्माता होंगे जो लोहे के क्षेत्र में कार्यरत है छत्तीसगढ़ में उद्योगों की स्थापना के अपार संभावना है, बाहर से आने वाले सभी को यहां की औद्योगिक पॉलिसी के बारे में भी जानकारी दी जायेगी, जिससे उन्हे छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने या विस्तार करने में मदद मिलेगा. अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान होगा, जिसे राज्य शासन के उच्चाधिकारी भी अपनी उपस्थिति से इसे और सार्थक करेगें. कॉनक्लेव को आयोजित करने वाली संस्था छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी महासचिव बांकेबिहारी अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम देश और प्रदेश में होनी वाला सबसे विशाल और भव्य कार्यक्रम होगा.