एजाज ढेबर का बड़ा बयान, ‘मैं अभी भी महापौर, प्रशासक के हाथों में नहीं दूंगा शहर…’
रायपुर। रायपुर नगर पालिका निगम के निर्वाचित परिषद का कार्यकाल कायदे से आज याने 5 जनवरी को खत्म हो गया है, कल से कलेक्टर बतौर प्रशासक कामकाज संभालेंगे, लेकिन इसके पहले ही महापौर एजाज ढेबर ने प्रशासक के हाथों में निगम का कामकाज सौंपने से इनकार कर नया विवाद पैदा कर दिया है.
महापौर एजाज ढेबर ने अपने औपचारिक कार्यकाल के अंतिम दिन कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि हम अपने कार्यकाल को खत्म नहीं मानेंगे. चुनाव में देरी हमारी वजह से नहीं हुआ है. 70 पार्षदों को जनता ने चुना है. हम रायपुर शहर को एक प्रशासक के हाथ में नहीं दे सकते. हम रायपुर की जनता के लिए सभी वार्डों के कार्य को देखते रहेंगे. जैसे ही नई परिषद आएगी, हम उसको अपना काम सौंप देंगे।
मर्द की तरह किया काम
इसके साथ ही एजाज ढेबर ने कार्यकाल ख़त्म होने पर कहा कि मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं कि मर्दों की तरह काम करके आया हूं. बीजेपी ने भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं. लेकिन पांच साल में एक भी साबित नहीं कर पाए. जब मैं महापौर बना तो सब कहने लगे मुस्लिम महापौर बन गया,या मुस्लिम होना पाप है?. मैंने बिना जात-पात के, भेदभाव के सभी के लिए काम किया.