कांग्रेस की बैठक को लेकर कृषि मंत्री रामविचार नेताम का तंज
रायपुर। लोकसभा चुनाव नजदीक है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां सियासी जाल बुन रही हैं. आए दिन बैठकों का दौर जारी है. इस बीच कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कांग्रेस की बैठक को लेकर तंज कसा है. राम विचार नेताम ने कहा, कांग्रेस की जो स्थिति हैं, कदम ताल कर रहे हैं. चुनावी मैदान में पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद को उतरेंगे ये इनका निजी मामला है. कांग्रेस एक तरह से निराश है, हताश है, टूट चुकी है.
आगे रामविचार नेताम ने कहा, छत्तीसगढ़ में ये वातावरण बना कर चल रहें थे कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है, लेकिन जनता ने जो जनादेश दिया, इससे कांग्रेस पूरी तरह से हिल चुकी है. समझ नहीं आ रहा है कि, आखिर हुआ क्या. बैठक है तो चलते रहेगी, इससे कुछ होना नहीं है, उन्हें यह भी लगने लगा है कि छत्तीसगढ़ में एक भी सीट पाना अब उनके लिए बहुत मुश्किल का काम है. जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का बूथ से लेकर जिला तक वह राष्ट्रीय स्तर तक कार्यक्रम जो चल रहा है उसे निश्चित ही यह हताशा की ओर है.
मोदी की गारंटी अब तक धरातल पर नहीं
कांग्रेस ने मोदी की गारंटी को लेकर कहा है कि, अब तक धरातल पर नहीं लाया जा सका है. जिस पर रामविचार नेताम ने पलटवार करते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार का अभी तक दो माह भी पूरा नहीं हुआ है, कांग्रेस को अभी से धरातल दिखने लगा. समय होने दीजिए 5 साल के लिए हमें जनादेश मिला है. हमारा जो वादा था, हम उस वादे के अनुसार सभी बड़े काम को पूरा किया है. जमीन तक उतरने में समय थोड़ा लगता है, वह भी हो जाएगा.
विवाद तो कांग्रेस में जन्मजात है
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव लड़ने और कई पूर्व मंत्री रह चुके लोगों के दावेदारी पर तंज कसते हुए राम विचार नेताम ने कहा, विवाद तो कांग्रेस में जन्मजात है, यह तो चलेगा. अब चाहे भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ें, या रायपुर से. कांग्रेस अपनी जमीन तलाशने में लगी हुई है. कांग्रेस की जमीन उखड़ चुकी है. जनता ने जो सबक सिखाया है, वह सबके सामने है. आने वाले समय में धीरे-धीरे उनके और भी भ्रष्टाचार लगातार अब सामने आने लगे हैं.