Special Story

IAS ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का गौरव, नम्रता गांधी के साथ हरीश एस का हुआ पीएम ट्राफी के लिए चयन…

IAS ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का गौरव, नम्रता गांधी के साथ हरीश एस का हुआ पीएम ट्राफी के लिए चयन…

ShivJan 19, 20255 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गौरव…

नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता, दो ईनामी नक्सली समेत 3 माओवादी गिरफ्तार

नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता, दो ईनामी नक्सली समेत 3 माओवादी गिरफ्तार

ShivJan 19, 20252 min read

सुकमा।  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस…

January 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जडेजा के बाद केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, अब टीम इंडिया ने तबाही मचाने इन खौफनाक बल्लेबाजों की कराई एंट्री…

विशाखापत्तनम।  भारतीय टीम की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर विराट कोहली के बाद अब स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल विशाखापत्तनम में दो फरवरी से होने वाले दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए सीरीज के शुरुआती मैच में मेजबान टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन, बल्लेबाजी करते समय जडेजा को हैमस्ट्रिंग चोट लग गई थी. भारत की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने तेजी से सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन बेन स्टोक्स के सीधे थ्रो से रन आउट हो गए.

बता दें कि, रन के लिए दौड़ते समय जडेजा को अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़े हुए देखा गया. एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम प्रबंधन ने स्कैन का इंतजार किया, जिसने अब जडेजा को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया है. इस बीच, राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की और वह विशाखापत्तनम टेस्ट में खेल नहीं खेल पाएंगे. इन दोनों के बाहर होने के बाद, चयन समिति ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर की तिकड़ी को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है. ये सभी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चल रही सीरीज में भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा थे.

सरफराज पिछले हफ्ते भारत ‘ए’ और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 160 गेंदों में 18 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 161 रन बनाए. सौरभ ने भी मेजबान टीम के लिए उस पारी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसकी दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए थे. ज्ञात हो कि हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लक्ष्य का पीछा करते हुए विफल रही. पहले कोहली और अब राहुल और जडेजा की अनुपस्थिति में भारत की बल्लेबाजी बेहद कमजोर नहीं आ रही है.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार.