Special Story

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

टैगोर नगर दिगंबर जैन मंदिर में श्रुत पंचमी पर्व मनाकर जिनवाणी की शोभायात्रा निकाली

रायपुर।    श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर टैगोर नगर में आज दिनांक 11 जून मंगलवार ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी के अवसर पर श्रुत पंचमी महापर्व मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रभात जैन ने बताया की श्रुत पंचमी एक दिगंबर जैन पर्व है। यह प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। दिगंबर जैन परंपरा के अनुसार श्रुत पंचमी पर्व, ज्ञान की आराधना का महान पर्व है, जो जैन भाई-बंधुओं को वीतरागी संतों की वाणी सुनने, आराधना करने और प्रभावना बांटने का संदेश देता है। इस दिन मां जिनवाणी की पूजा अर्चना करते हैं। आज टैगोर नगर मंदिर में श्रुत पंचमी के शुभ अवसर पर धर्म प्रेमी बंधुओ ने श्री शास्त्र एवं पालकी अपने अपने घर से सजा कर मंदिर जी में लेकर आए और बहुत हि हर्षोल्लास के साथ श्री मंदिर जी से मंगल शोभा – यात्रा निकाली। जिसमे सभी श्रावक श्रेष्ठि जन सम्मिलित हुऐ एवं धर्म कि प्रभावना की ,इसके उपरांत नित्य अभिषेक शांति धारा एवं पूजन पाठ हुआ सभी ने मिल कर श्रुत पंचमी पर्व मनाया। आज के इस अवसर पर विशेष रूप से समिति के अध्यक्ष राजेश जैन कार्यक्रम के आयोजक प्रभात जैन, मनीता जैन एवं महिला मण्डल कि अध्यक्षा बबिता जैन,अरुण, विज्ञान, यशोधर सिंघई, सुनील, नीलेश, निर्मल, सनत महिला वर्ग से रश्मि, प्रमिला, सीमा, कविता, आशा, अंजना , दीपाली एवं समस्त टेगौर जैन समाज उपस्थित था।