Special Story

HMPV को लेकर छत्तीसगढ़ सतर्क, सुझाव और दिशा निर्देश तैयार करने तकनीकी समिति का किया गठन

HMPV को लेकर छत्तीसगढ़ सतर्क, सुझाव और दिशा निर्देश तैयार करने तकनीकी समिति का किया गठन

ShivJan 8, 20251 min read

रायपुर।   भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा…

January 8, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बीजापुर के बाद सुकमा को दहलाने की साजिश: सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में IED बरामद

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखलाए नक्सलियों ने सोमवार को बीजापुर में एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट को अंजाम दिया। ब्लास्ट में DRG के 8 जवान और 1 वाहन चालक शहीद हो गए। बीजापुर की तरह सुकमा में भी जवानों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट किया था, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम करते हुए 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि इस कार्रवाई को साइबर सेल, नक्सल सेल की टीम, थाना पोलमपल्ली सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पकड़े गए नक्सलियों ने दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर 15-15 किलो के दो IED प्लांट किए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।

सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखलाए नक्सली

बता दें कि तीन दिन से जारी अभियान के आखिरी दिन शनिवार 4 जनवरी की रात अबूझमाड़ के जंगल में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर व कोंडागांव जिले के DRG व STF के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया था। इस दौरान रविवार को DRG के जवान सन्नू कारम भी बलिदान हो गए थे। अभियान खत्म होने के बाद सोमवार को वे दूसरे रास्ते से लौट रहे थे। अबूझमाड़ को पार करने के बाद उन्होंने पहले बेदरे नाला को पार किया, फिर वहीं से वाहन में सवार हुए। लगभग 12 किमी तय करने के बाद जैसे ही वाहन बीजापुर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर अंबेली गांव पार हुआ, नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम के सदस्यों ने IED विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया।