Special Story

भारतीय सेना पर देश और दुनिया को है गर्व : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भारतीय सेना पर देश और दुनिया को है गर्व : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivJan 19, 20253 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि पूरे देश…

सभी के लिए प्रेरणादायी है मन की बात कार्यक्रम : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सभी के लिए प्रेरणादायी है मन की बात कार्यक्रम : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivJan 19, 20253 min read

भोपाल।   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की…

पगड़ी की जगह हेलमेट पहनकर निकले पांच दिव्यांग दूल्हे, बाराती बनी पुलिस

पगड़ी की जगह हेलमेट पहनकर निकले पांच दिव्यांग दूल्हे, बाराती बनी पुलिस

ShivJan 19, 20251 min read

धमतरी। धमतरी जिले में आज एक अनोखी शादी का आयोजन किया…

January 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

10 अप्रेल 1967 के बाद इस बार चेट्रीचंड्र महोत्सव – सिंधीयत दिवस एक साथ

रायपुर।    चेट्रीचंड्र पर्व के मुख्य आयोजक चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति, सिंधी समाज रायपुर के प्रवक्ता दिनेश कुमार अठवानी ने भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर मनाये जाने वाले चेट्रीचंड्र महोत्सव की रिपोर्ट प्रेसवार्ता कर साझा की। संयोगवश सिंधी भाषा को आठवीं अनुसूची के अंतर्गत संवैधानिक मान्यता मिलने वाले दिन (10अप्रेल 1967) की तरह इस वर्ष भी सिंधीयत दिवस एवं चेट्रीचंड्र महोत्सव एक ही दिन आज 10अप्रेल को मनाया जा रहा है । प्रातः 7बजे बहराणा साहेब को दुग्धाभिशेक द्वारा स्नान कराया गया।प्रातः 10बजे मुखी मनूमल, डा भीमनदास बजाज, लखमीचंद- लालचंद गुलवानी, झामनदास अठवानी, बालकृष्ण प्रीतवानी,भारत चंदवानी,करतार पुरसवानी,सतराम बजाज, मोटूमल अडवानी,त्रिलोकचंद चिमनानी,प्रेम बिरनानी,आदि ने भगवान झूलेलाल की पूजा पाठ कर पंजड़ा गाने की परम्परा को कायम रखा।दोपहर 12-3 बजे तक आम भंडारा आयोजन समिति राजू तारवानी, अशोक कुकरेजा, ओमप्रकाश सोनेजा, प्रताप पिंजानी, सुनील बजाज द्वारा 20,000 श्रद्धालुओं के भंडारा आयोजन को सहजता व सेवाभाव से सम्पन्न किया। तत्पश्चात संध्या 4बजे शदाणी दरबार के संत शिरोमणि साईं युधिष्ठिर लाल, देवपुरी दरबार गोदड़ी धाम की अमां मीरा देवी,छग सिंधी साधु समाज के अध्यक्ष मुरलीधर उदासीन,सिंधी महाराज मंडल रायपुर के अध्यक्ष पं.चंदन शर्मा, “जोनल इंचार्ज निरंकारी संत महात्मा गुरूबख्श सिंह कालरा” एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, आनंद कुकरेजा,छग चेम्बर आफ कामर्स के वर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी,वरिष्ठ अमर गिदवानी, ललित जैसिंघ, रमेश मिरघानी, कैलाश खेमानी, सतीश थौरानी,छग सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी, सीए चेतन तारवानी, अध्यक्ष पीएचडी चेम्बर शंकर बजाज, मीडिया प्रभारी भाजपा छग अमित चिमनानी, पूर्व पार्षद दीपक कृपलानी,पार्षद अजीत कुकरेजा,सतीश छुगानी,पवन प्रितवानी,वासु माखीजा,प्रताप भाई,आदि वरिष्ठ गणमान्य की उपस्थिति में हिंदू विधि विधान से संत युधिष्ठिर लाल जी व 11कन्याओं द्वारा 11शंखों की शंखध्वनि व गायत्री मंत्र के विशुद्ध उच्चारण पश्चात समाज के उल्लासपूर्ण माहौल में हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा रवाना की।

इस वर्ष झांकियों में विविधता देखने को मिली:  1.व्यापार में बरकत भरी बहराणा साहब की झांकी, 2.मछली पर एवं घोड़े पर सवार भगवान झूलेलाल की अनेक झांकिया, 3.लालकृष्ण आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा की झांकी नवीनतम व अच्छा प्रयोग रहा, 4. “”राममंदिर अयोध्या”” के बेहतरीन प्रदर्शन व चित्रण द्वारा भगवान राम दरबार की प्रमुख झांकी की सजावट भी दर्शनीय रही”,5. सिंधी युवा शहीद हेमू कालाणी की शहादत – जीवन चरित्र पर आधारित झांकी, 6.सजीव झांकियां: 40 सदस्यीय आदिवासी नृत्य करते सराइपाली की टीम,7.भगवान शिव की 30सदस्यीय टोली(बेमेतरा) तांडव नृत्य करते हुए, साईं बाबा की सजीव झांकी*, आदि प्रमुख झांकियों ने शोभायात्रा की रौनक बढ़ाई।।

“”शोभायात्रा संचालक समिति में प्रमुख रूप से: दीपक कृपलानी,महेश पृथवानी, दिनेश अठवानी, बलराम मंधानी, मनीष वाधवानी, दीपक डोडवानी, जय केसवानी,राकेश डेंगवानी, मुखीगण:श्याम रूपरेला,मोटूमल अडवानी,प्रेम बिरनानी, बालचंद असरानी, मुरली केवलानी,राजकुमार बजाज,पूरन माखीजा,दीपक – मोहित अठवानी,विजय संतोष बजाज,मुखी अच्चूमल गावरी, आदि भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर उपस्थित रहे।।शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान प्रमुख समितियों द्वारा “”सहृदय भव्यतम स्वागत”” देखते ही बन रहा था।

स्वागत करने वाली समितियां: 1.श्री झूलेलाल नवयुवक संघ,संजय गांधी चौक नहरपारा पंचायत द्वारा, 2.पूज्य छग सिंधी कल्याण समिति व सिंधी काउंसिल आफ इंडिया छग द्वारा रविभवन जय स्तम्भ चौक पर, 3.पूज्य छत्तीसगढ सिंधी पंचायत द्वारा किरण बिल्डिंग्स के ठीक सामने, जयस्तम्भ चौक, 4.सिंधु शक्ति क्लब शारदा चौक आदि द्वारा प्रमुख रूप से किया गया। इस वर्ष “”प्रशासनिक मंजूरी के अनुसार भव्यतम शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान सम्पूर्ण जानकारी देते हुए चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति के प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने आगे बताया, भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस(चैत्र मास के प्रथम दिवस) पर प्रातः 8बजे तक नगर की सभी पंचायतों की झांकियां हर वर्ष की तरह लाखेनगर फुटबाल ग्राऊंड पर आकर एकत्रित हुई। “”भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा संध्या 5 बजे लाखेनगर फुटबाल ग्राऊंड से निकलकर पुरानी बस्ती, कंकालीपारा, तात्यापारा, बढ़ई पारा, रामसागर पारा,राठौर चौक,तेलघानी नाका,स्टेशन रोड, संजय गांधी चौक नहरपारा, “”प्रशासनिक सहमति के आधार पर दुकानें बंद होने के बाद रात्रि 9 बजे गुरुनानक चौक,एमजी रोड,शारदा चौक,जय स्तम्भ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदरबाजार, बूढ़ातालाब, पुरानी बस्ती होते हुए लाखेनगर मैदान पर आकर प्रशासनिक सहमति आधार पर रात्रि 10बजे ध्वनि बंदकर सम्पन्न की गई।””