Special Story

कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी और सहयोगी पर FIR दर्ज, जमीन कब्जा और धोखाधड़ी का है आरोप

कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी और सहयोगी पर FIR दर्ज, जमीन कब्जा और धोखाधड़ी का है आरोप

ShivNov 27, 20241 min read

रायपुर।  शहर के कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी और उसके साथी…

November 28, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

दिन भर की चुनावी ड्यूटी बाद जवानों के चेहरे पर खिली मुस्कान, जब एसपी ने अपने हाथों से परोसा खाना…

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही- जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण के मतदान में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने वाले डीआरजी और बस्तर टाइगर के जवानों का दिन यादगार बन गया. मतदान ड्यूटी बाद उन्हें एसपी भावना गुप्ता ने जहां सब्जी सर्व किया, वहीं एडीशनल एसपी ओम चंदेल ने गुलाब जामुन खिलाया.

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों को मतदान केंद्रों में भी तैनात किया गया था. ये जवान पहले ही प्रथम और द्वितीय चरण का मतदान नक्सल क्षेत्र में करा चुके थे, और वहां होने वाले नक्सल ऑपरेशन में भी शामिल रहे. लगभग सभी जवान डीआरजी या बस्तर फाइटर के थे, जिनमें महिला सुरक्षाकर्मी भी बहुतायत संख्या में शामिल रहीं.

जवानों को मिला सरप्राईज जब एसपी जीपीएम भावना गुप्ता और एडीशनल एसपी ओम चंदेल समेत जिले के अधिकारी मतदान ड्यूटी बाद उन्हें रिसीव करने पहुंचे. जवानों का स्वागत करने के बाद उनके लिए बुफे का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी भावना गुप्ता सब्जी सर्व करती दिखीं, तो एडीशनल एसपी ओम चंदेल ने जवानों को गुलाबजामुन खिलाया.

अधिकारियों के इस आत्मीयता भरे व्यवहार और भोजन व्यवस्था से जवानों के चेहरे खिल उठे. एसपी ने उनका हाल जाना और साथ खाना खाते हुए उनकी ट्रेनिंग और नक्सल क्षेत्र में काम करने के अनुभव सुने. छत्तीसगढ़ में अब निर्वाचन संपन्न हो गए हैं, और चुनाव ड्यूटी में लगे जवान वापस नक्सल ऑपरेशन के लिए अपने मूल इकाई वापस हो जाएंगे.