Special Story

सुशासन तिहार का असर: आवेदनों पर कार्रवाई शुरू, परिवहन विभाग ने विकास मिश्रा को जारी किया लर्निंग लाइसेंस

सुशासन तिहार का असर: आवेदनों पर कार्रवाई शुरू, परिवहन विभाग ने विकास मिश्रा को जारी किया लर्निंग लाइसेंस

ShivApr 18, 20251 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सभी जिलों में…

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

शादी के 20 साल बाद दिल ऊबा तो पत्नी को मुंह जुबानी तलाक देकर साली से किया निकाह, थाने पहुंचा मामला…

धमतरी। शादी के 20 साल बाद पत्नी से मन ऊब गया तो तलाक देकर सगी साली को बेगम बनाकर पति घर पहुंच गया. समझाइश के बाद भी पति के नहीं मानने पर पहली पत्नी न्याय की गुहार लगाते हुए थाने पहुंची. पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ कुरुद थाने में अपराध दर्ज किया गया है. 

पीड़िता आरिफा खातून ने बताया कि उसकी अशरफ अली के साथ 20 साल पहले शादी हुई है, जिससे उनकी तीन बेटियां हैं. पति उसे बहुत प्रताड़ित करने लगे थे, इसके बाद तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर घर से चले गए थे, जिसके बाद अपनी सगी साली को निकाह करके घर ले आए. इसके बाद फिर से उन्हें समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन फिर से मुंह जबानी तलाक दे दिया.

आरिफा खातून ने बताया कि इसके बाद उनके पति को समझाइश सामाजिक बैठक में धार्मिक नेताओं और समाज के बड़े-बुजुर्गों की मौजूदगी में कुरान और हदीस का हवाला देते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन यहां भी उसके पति ने किसी की भी बात को मानने से इनकार करते हुए तलाक दे देने का फैसला सुना दिया.

पीड़ित महिला ने कहा कि अब वह न्याय की गुहार लगाने थाने आई है. महिला की शिकायत पर कुरुद थाने में मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत अपराध कायम किया गया है.