Special Story

गांव और शहर के बीच की दूरी होगी कम : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

गांव और शहर के बीच की दूरी होगी कम : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

ShivApr 30, 20252 min read

रायपुर।   राज्य के ग्रामीण इलाकों विशेषकर रिमोट एरिया के लोगों…

April 30, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

अवैध रेत खनन और परिवहन पर एक्शन, चैन माउंटेन मशीन सहित 2 हाइवा जब्त

आरंग।  रायपुर जिले के आरंग में प्रशासन ने रेत अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ एक्शन लिया है। हरदीडीह रेत खदान में रेत उत्खनन करते 1 चैन माउंटेन मशीन और अवैध परिवहन में लगे 2 हाइवा वाहन को मंगलवार देर रात जब्त किया गया है। यह कार्यवाई नायब तहसीलदार समोदा गजानंद सिदार और खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा ने की है। जब्ती की कार्रवाई के बाद मशीन और वाहन को आरंग थाना के सुपुर्द किया गया है।

बता दें कि इन दिनों आरंग क्षेत्र में महानदी से रेत के अवैध खनन और परिवहन की लगातार शिकायत मिल रही है। इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक कुछ रेत खदान के अवैध नीलाम होने की जानकारी भी मिल रही। इसके लिए ग्रामीणों को मोटी रकम भी दी गई है। अब देखने वाली बात है कि गौरभाट के बाद अवैध रूप से नीलाम होने वाले रेत खदानों पर प्रशासन कब कार्रवाई करती है।