Special Story

स्कूल शिक्षा विभाग ने बीईओ को किया निलंबित, 16 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता का आरोप

स्कूल शिक्षा विभाग ने बीईओ को किया निलंबित, 16 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता का आरोप

ShivApr 28, 20252 min read

पिथौरा।  छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने महासमुंद जिले…

April 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जशपुर।  छत्तीसगढ़ के जशपुर से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी युवक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान नाबालिग ने बच्चे को भी जन्म दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक रितेश तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है. 

तीन साल तक किया दुष्कर्म

आरोपी युवक रितेश तिग्गा ने नाबालिग के साथ तीन साल तक बलात्कार किया. इस बीच नाबालिग गर्भवती हो गई और घटना के 8 महीने बाद बच्ची को जन्म दिया. नवजात की मौत के बाद मामला सामने आया. इसके बाद पीड़िता आरोपी के खिलाफ शिकायत लेकर बगीचा थाना पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376(2)n,पोक्सो 4, 6 के तहत मामला दर्ज किया.

पुलिस ने आरोपी युवक रितेश तिग्गा को गिरफ्तार किया. बगीचा थाना प्रभारी संत राम अयाम ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग के साथ तीन साल तक दुष्कर्म किया. नाबालिग गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.