दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर (लघु तीर्थ) की आध्यात्मिक प्रयोगशाला में चतुर्दशी तिथि पर रजत कलशों से अभिषेक, शांति धारा, विशेष पूजन किया गया
रायपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर (लघु तीर्थ) मालवीय रोड रायपुर में आज दिनाँक ३०/११/२०२४,तिथि : मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी, २५५१ दिन : शनिवार को चतुर्दशी तिथि पर जिनालय की पार्श्वनाथ भगवान की बेदी के समक्ष प्रतिदिन चल रही आध्यात्मिक प्रयोगशाला शिविर में 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक पूजन शांति धारा की गई। पूर्व उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू ने बताया कि आज सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वमी को मंगलाष्टक पढ़ कर पाण्डुक शीला ने विराजमान किया गया। जलशुद्धि कर अभिषेक पाठ पढ़ कर सभी ने रजत कलशों से श्री का अभिषेक किया। आज की रिद्धि सिद्धि सुख शांति प्रदाता शांति धारा करने का सौभाग्य श्रेयश जैन बालू को प्राप्त हुआ।आज की शांति धारा का शुद्ध वाचन मनीष जैन द्वारा किया गया। तत्पश्चात श्री जी की संगीतमय आरती की गई। अंत में अष्ट द्रव्यों से निर्मित अर्घ्य से पूजन कर विसर्जन किया गया। इस अवसर पर आज श्रेयश जैन बालू, प्रवीण जैन, मनीष जैन, मनोज जैन, राशु जैन, संदीप जैन, आदेश जैन, प्रणीत जैन, किशोर जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।