Special Story

प्रदेश में संपत्ति कर जमा करने की तिथि बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक कर सकते हैं भुगतान

प्रदेश में संपत्ति कर जमा करने की तिथि बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक कर सकते हैं भुगतान

ShivApr 2, 20251 min read

रायपुर।   साय सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में…

April 2, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

घर में घुसकर पति-पत्नी से मारपीट करने वाला युवक गिरफ्तार, पहले भी महिला से किया था गाली गलौज

रायगढ़।   चक्रधरनगर पुलिस ने घर घुसकर महिला और उसके पति से गाली गलौज और मारपीट करने वाले आरोपी युवक लोचन निषाद 23 वर्ष निवासी ग्राम आमापाल पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड बाद जेल दाखिल कर दिया है ।

घटना को लेकर 05 जनवरी को ग्राम आमापाल की महिला पूर्णिमा पटेल उम्र 34 वर्ष अपने पति डोरीलाल पटेल के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर खेत से काम करके वह अपने घर जा रहे थे । घर के पास गांव का राम प्रसाद और उसकी पत्नी प्रिया यादव मिले जो बताए कि गांव का रज्जू खडिया व लोचन निषाद उनके साथ लडाई झगडा किए हैं । थोड़ी देर बाद दोनों पति-पत्नी घर अंदर आ गये । उसी समय रज्जू खडिया व लोचन निषाद इनके घर अंदर घुस गए और राम प्रसाद और उसकी पत्नी को क्या सीखा रहे थे कहकर गाली गलौच कर दोनों पति-पत्नी से डंडा से मारपीट करने लगे । रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में आरोपी रज्जू खडिया व लोचन निषाद के विरूद्ध गैर जमानतीय धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चक्रधरनगर पुलिस ग्राम आमापाल में दबिश दी । आरोपी रज्जू खड़िया गांव से फरार था। आरोपी लोचन निषाद को पकड़ कर पुलिस थाना ले आई। अपराध विवेचना में सहयोग नहीं करने पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर रिमांड में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। आरोपी लोचन निषाद पूर्व में भी गांव की एक महिला के साथ बेवजह गाली गलौज मारपीट किया था जिसमें चक्रधरनगर पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही किया गया है ।