Special Story

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विकास कार्यों की समीक्षा की

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विकास कार्यों की समीक्षा की

ShivNov 19, 20243 min read

रायपुर।   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बीजापुर जिला मुख्यालय…

बलौदाबाजार हिंसा : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी गिरफ्तार, पहले भी हो चुके हैं जिलाबदर

बलौदाबाजार हिंसा : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी गिरफ्तार, पहले भी हो चुके हैं जिलाबदर

ShivNov 19, 20241 min read

बलौदाबाजार।    बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ कांड में पुलिस को…

November 19, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » राजधानी में डबल मर्डर में आया नया मोड़, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप…

राजधानी में डबल मर्डर में आया नया मोड़, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप…

रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विधायक मोतीलाल साहू से शिकायत करने की बात कही है. यही नहीं मृतक का शव रखकर थाना और शराब भट्ठी के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. 

मृतक हरीश साहू के पिता, चाचा और दादा ने चर्चा में बताया कि उन्हें हरीश को बांधकर चाकू से मारने की जानकारी मिली, इस पर वे थाना पहुंचे. लेकिन थाने में पुलिस ने जानकारी देने की बजाए उनसे गाली-गलौच करते हुए मारपीट की. यह नहीं उनका मोबाइल फोन और सामान भी जब्त कर लिया.

परिजनों ने कहा कि अब हम मामले की शिकायत लेकर विधायक मोतीलाल साहू के पास जा रहे हैं. जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे. आज हम थाने और शराब भट्ठी के सामने शव को रखकर प्रदर्शन करेंगे.

एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि 2022 में हुई मारपीट की घटना में कल पेशी थी. शराब पीते हुए दो पक्षों के बीच में हाथापाई हुई. मारपीट की प्रारंभिक सूचना नहीं मिल पाई थी. सूचना मिलने के बाद तीन घायलों को अस्पताल पुलिस के द्वारा भेजा गया. आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. जल्द ही पकड़े जाएंगे. अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर

मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर मारपीट के आरोप पर एएसपी ने कहा कि कोई भी मारपीट और सामान जब्त नहीं किया गया है. हरीश साहू पहले प्रकरण में आरोपी था, जिसके चलते थाना प्रभारी उनके परिजनों से बातचीत की है. जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उस पर जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में बीती रात डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई थी. शराब भट्टी के बाहर 3 बदमाशों ने हरीश साहू और हेमलाल देवांगन नामक दो युवकों की पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.