Special Story

दो दिन से घरों में नहीं आया पानी, फायर ब्रिगेड ने बुझाई प्यास

दो दिन से घरों में नहीं आया पानी, फायर ब्रिगेड ने बुझाई प्यास

ShivApr 20, 20251 min read

कवर्धा।  पिछले दो दिन से लोगों के घरों में पानी…

April 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

श्री सीमेंट कंपनी में लगी भीषण आग, आस-पास की सीमेंट कंपनियों के दमकल आग बुझाने में जुटे…

बलौदाबाजार- खपराडीह स्थित श्री सीमेंट के एएफआर सेक्शन में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई है. आग की वजह से उठता काला धुआं दूर से देखा जा सकता है, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इस बड़ी घटना की सूचना तक पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा है.

बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर एएफआर सेक्शन में खुले में डंप किए गए कचरे में यह आग लगी है, जिसका धुंआ फैल गया है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आग लगने से कंपनी सहित आसपास के गाँव में हड़कंप की स्थिति है. आग बुझाने की कवायद में आसपास सीमेंट संयंत्रों से दमकल की छह गाड़ियां लगी हुई हैं.

आगजनी की बड़ी घटना के बाद भी सीमेंट कंपनी प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. कंपनी के अधिकारियों ने न तो थाने में सूचना दी है, और न ही संपर्क करने पर कोई जवाब दे रहे हैं. सुहेला थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया है. बहरहाल, भीषण गर्मी के बीच डंप में आग लगना सीमेंट कंपनी की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है, जिसकी जांच होने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.