Special Story

टमाटर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे टमाटर, अफरा-तफरी का माहौल

टमाटर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे टमाटर, अफरा-तफरी का माहौल

ShivMay 21, 20251 min read

बिलासपुर।   टमाटर से भरी पिकअप पलटने से बीच सड़क पर…

May 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंचे दामाखेड़ा आश्रम, 750 अतिरिक्त पुलिस बल किया गया तैनात

बलौदाबाजार।    दामाखेड़ा आश्रम में फटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में अनुयायियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसके लिए पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलो से 750 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. वहीं आज दामाखेड़ा में पुलिस सहायता केंद्र का भी शुभारभ किया गया है. जहां 1 ASI सहित 4 कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है.

दामाखेड़ा आश्रम में हाल ही में बढ़े विवाद के के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है. कबीर पंथ के नवोदित उदितमुनि साहेब ने पूजा-अर्चना कर और फीता काटकर पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी विजय अग्रवाल और कबीर पंथ के अनुयायियों बड़ी संख्या मौजूद रहे. इस पुलिस सहायता केंद्र में एक सब इंसपेक्टर के साथ चार आरक्षकों की तैनाती की गई है.

कबीर पंथ आश्रम में फटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी संख्या में अनुयायी दामाखेडा पहुंच चुके हैं. इधर पुलिस ने किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थति से निपटने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से 750 पुलिस बल और राजपत्रित अधिकारियों को यहां तैनात किया है.

बता दें कि 1 नवंबर की रात को बम फोड़ने के नाम पर हुए हंगामे के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने 1 नाबालिग सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. सिमगा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 331, 296, 351(3), 298 बीएनएस के तहत विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। जिन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें नाबालिग समेत दुर्गेश देवांगन, भुवनेश्वर देवांगन, प्रताप साहू, हरि साहू, अजय साहू, राकेश कुमार ध्रुव, चाँद कुमार ध्रुव, आशीष कुमार ध्रुव, रामअवतार ध्रुव, अर्जुन निर्मलकर, देवलाल उर्फ मोनू वर्मा, पुरन देवांगन, किशन देवांगन, दुजराम देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन और रेखा देवांगन शामिल हैं.