Special Story

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अशोका लेक व्यू परिसर में रसोईयों से की बात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अशोका लेक व्यू परिसर में रसोईयों से की बात

ShivMar 17, 20251 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म…

March 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, नए-पुराने ट्रांसफार्मर जलकर खाक, इलाके में मचा हड़कंप

रायगढ़।   शहर के कोतरा रोड स्थित बिजली विभाग के गोदाम में भीषण आग लग गई है. गोदाम में रखे बिजली के तारों के साथ-साथ नए और पुराने ट्रांसफर आग की चपेट में आ गए हैं. वहीं ट्रांसफार्मर में मौजूद तेल की वजह से आग तेजी से फैलते जा रही है, जिससे गोदाम से लगे रिहायसी कालोनी में लोग दहशत में हैं. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.

बता दें, पिछले साल भी इस गोदाम में आग लगी थी, जिसे 15 फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया था. वहीं इस साल गर्मी शुरू होते ही गोदाम में भीषण आग लगने से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है. आग इतनी भयंकर है कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है. भीषण गर्मी और तेज हवाओं के साथ तेल आग को और भी भड़काने का काम कर रही हैं. ऐसे में कई फायर ब्रिगेड की टीमें आग को बूझाने में जुटी हुई हैं. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

आगजनी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. स्टोर में बिजली के तार के साथ ट्रांसफार्मर रखे हुए थे जो आग की चपेट में आए हैं. हालांकि नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है.